देखिये मन्दिर में कैसे हो रहा था LockDown का पालन ...?
कोरोना: लॉकडाउन में मंदिर के आयोजन में जमा हुए सैकड़ों लोग, पूरा गाँव सील, अबतक पाँच गिरफ्तार इमरान कु़रैशी बेंगलुरू से बीबीसी हिंदी के लिए इस पोस्ट को शेयर करें Facebook इस पोस्ट को शेयर करें WhatsApp इस पोस्ट को शेयर करें Messenger साझा कीजिए इमेज कॉपीरइट ANI Image caption कलबुर्गी ज़िले में मंदिर भारत में कोरोनावायरस के मामले 12759 कुल मामले 1515 जो स्वस्थ हुए 420 मौतें स्रोतः स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय 19: 53 IST को अपडेट किया गया कर्नाटक के कलबुर्गी ज़िले में एक मंदिर के रथ खींचने के सालाना आयोजन में लॉकडाउन का उल्लंघन करते हुए सैकड़ों लोग जमा हो गए. यह इसलिए भी चौंकाने वाला मामला है क्योंकि भारत में कोविड-19 संक्रमण से पहली मौत की ख़बर कलबुर्गी ज़िले से ही आयी थी. लोगों के जमा होने की घटना में ज़िला प्रशासन ने हरकत में आते हुए रेवूर गाँव को सील कर दिया है. इसके अलावा सोशल डिस्टेंसिंग के मानकों का उल्लंघन करने वालों पर अंकुश नहीं लगा पाने के चलते चित्तापुर तालुक़ के डिविज़नल मजिस्ट्रे...