Posts

Showing posts with the label #Corona Virus(कोरोना वायरस): आप अपना टेस्ट कहां और कैसे करवा सकते हैं?

कोरोना वायरस: आप अपना टेस्ट कहां और कैसे करवा सकते हैं?

Image
इस पोस्ट को शेयर करें Facebook   इस पोस्ट को शेयर करें WhatsApp   इस पोस्ट को शेयर करें Messenger   साझा कीजिए इमेज कॉपीरइट EPA Image caption कोरोना बहुत मुमकिन है कि अबतक आपको कोविड-19 के लक्षण पता चल गए होंगे. इसके प्रमुख लक्षण हैं - खांसी और बुख़ार. लेकिन ज़रूरी नहीं है कि इन लक्षणों का मतलब आपको कोरोना हो गया है. ये सामान्य फ्लू के लक्षण भी हो सकते हैं. लेकिन अगर आपको डर है तो आप क्या कर सकते हैं? पहला तरीक़ा केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने कोविड हेल्प लाइन नंबर जारी किया है और मेल आईडी भी दी है. जिसपर आप किसी भी वक़्त संपर्क कर सकते हैं. 24X7 टोल फ्री नंबर है - 1075. एक और हेल्प लाइन नंबर है - 011 23978046. वहीं मेल आईडी है - ncov2019@gmail.com मान लीजिए आपने 1075 नंबर पर फ़ोन किया. फ़ोन उठाने वाले आपसे सबसे पहले आपके लक्षणों के बारे में पूछेंगे. आप किस राज्य के किस ज़िले के ज़ोन में रहते हैं, ये पूछेंगे. null और ये भी पढ़ें कोरोना वायरस: आख़िर कैसे काम करती है कॉन्टैक्ट ट्रेसिंग? कोरोना वायरस का टेस्ट प्राइवेट लैब ...