Posts

Showing posts with the label #Corona Virus_LockDownIndia & बीजेपी BJP नेता

राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ से जुड़े किसान संघ का एमएसपी को लेकर प्रदर्शन

Image
  शुरैह नियाज़ी बीबीसी हिंदी के लिए 15 दिसंबर 2020 इमेज स्रोत, SHURAH NIYAZI बीते 20 दिनों से दिल्ली के सीमावर्ती इलाक़ों में किसान नए कृषि क़ानूनों को निरस्त करने की माँग कर रहे हैं और सड़कों पर डटे हुए हैं. कहा जा रहा है कि राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ से जुड़े किसान संघ भी नए क़ानूनों से ख़ुश नहीं हैं और वे इसमें संशोधन की बात कर रहे हैं. हालांकि ये लोग दिल्ली की सीमा पर प्रदर्शन करने वाले किसानों के साथ शामिल नहीं हैं. ऐसे में मंगलवार को मध्यप्रदेश के इंदौर- उज्जैन संभाग के किसान सड़क पर उतरे और कपास-मक्का का न्यूनतम समर्थन मूल्य(एमएसपी) नहीं मिलने के ख़िलाफ़ प्रदर्शन किया. इस प्रदर्शन का आयोजन राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ से जुड़े भारतीय किसान संघ (बीकेएस) ने किया था. किसानों के मौजूदा प्रदर्शनों के बीच संघ से जुड़े किसानों ने पहली बार एमएसपी की माँग के साथ कोई सार्वजनिक प्रदर्शन किया है. विज्ञापन इस प्रदर्शन के साथ ही प्रदेश में किसानों को लेकर राजनीति तेज़ हो गई है. जहां भोपाल में आयोजित किसान सम्मेलन में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने नए कृषि क़ानूनों को क्रांतिकारी बताया वहीं कांग...

चौकीदारी पे सवाल ! ऐसे कैसे चलेगा ? #BJP के दो नेता दिल्ली से सड़क के रास्ते घर कैसे गए ? जबकि देश के लाखों प्रवासी मजदूर जहां तहां फंसे हुए ।

Image
Mukesh Agarwal INC @MukeshAgarwall6 5 नेता अपने घर आ सकते हैं दिल्ली से धनबाद रांची सड़क मार्ग के रास्ते लेकिन मजदूर नहीं? गजब का लोकतंत्र है सरकार क्या मजदूर इंसनं नही है उनका घर परिबार नही है ??? ऐसा कैसे चलेगा जी 13 10:30 AM - Apr 16, 2020 Twitter Ads info and privacy See Mukesh Agarwal INC's other Tweets --------------------------------------------------------------------------------- https://twitter.com/MukeshAgarwall6