#Corona(#कोरोना) ही नहीं इन चार बीमारियों का भी नहीं है कोई वैक्सीन
इस पोस्ट को शेयर करें Facebook पोस्ट को शेयर करें WhatsApp पोस्ट को शेयर करें Messenger इमेज कॉपीरइट EPA दुनिया भर में करोड़ों लोग कोरोना से निजात पाने के लिए इसके वैक्सीन के बनने का इंतजार कर रहे हैं. विशेषज्ञों ने चेतावनी दी है कि वैक्सीन बनाने की प्रक्रिया कितनी भी तेज़ की जाए लेकिन इसमें वक्त लग सकता है और बहुत बुरी स्थिति अगर हुई तो नहीं भी बन सकता है. विश्व स्वास्थ्य संगठन के हेल्थ इमरजेंसी के डायरेक्टर माइकल रेयान ने कहा है, "इस वायरस के साथ हमें रहना पड़ सकता है." हालांकि इस वायरस के साथ रहने की संभावना विनाशकारी हो सकती है क्योंकि सच्चाई तो यह है कि 69 लाख से ज़्यादा लोग अब तक इससे संक्रमित हो चुके हैं और चार लाख से ज़्यादा लोग संक्रमण से मारे जा चुके हैं. वैक्सीन की तलाश सालों या दशकों तक भी चल सकती है. कई बार तो ये कोशिशें बेकार भी जा सकती हैं और कई बार अच्छे नतीजे भी आ सकते हैं जैसा कि इबोला के मामले में हुआ. null और ये भी पढ़ें कोरोना वायरस एचआईवी की तरह कभी ख़त्म नहीं होगा? कोरोना वायरस से भारत में कैसे ठीक...