Posts
Showing posts with the label #Corona||#BreastCancer
#Corona||#BreastCancer
- Get link
- X
- Other Apps
कोरोना और ब्रेस्ट कैंसर: तकलीफ़ भी, उम्मीद भी नितिन श्रीवास्तव बीबीसी संवाददाता इमेज कैप्शन, राधा रानी दिल्ली के तिलक नगर इलाक़े में गुरुनानकपुरा एक पुरानी कॉलोनी है जिसके भीतर पहुँचने के लिए आपको कई संकरी गलियों को पैदल पार करना होता हैं. बिजली के तारों के झुंड से ढकी हुई एक तंग गली के तीन मंज़िला मकान की छत पर खड़ी एक महिला हमारा इंतज़ार कर रही थीं. 34 साल की राधा रानी ने इसी साल अगस्त महीने से दूसरी मंज़िल पर एक छोटा घर किराए पर ले रखा है जहाँ उनके दो बच्चे भी साथ रह रहे हैं. उन्होंने बताया, "लॉकडाउन ख़त्म होने के दो महीने बाद ही मुझे ब्रेस्ट कैंसर होने का पता चला. हम जम्मू में थे जहाँ डॉक्टर ने दिल्ली आकर पहले सर्जरी और फिर इलाज कराने की सलाह दी." राधा रानी के पति नौकरी करते हैं और इन दिनों श्रीनगर में तैनात हैं. दिल्ली में किराए का मकान लेकर इलाज कराने के अलावा कोई चारा नहीं था. लेकिन मुश्किलें और भी थीं. छोड़कर और ये भी पढ़ें आगे बढ़ें और ये भी पढ़ें बिहार के गांवों में क्यों बढ़ रहे हैं कैंसर के मरीज़ मोदी ने कहा लॉकडाउन से कोरोना पर लगी लगाम, क्या सहमत हैं जान...