Posts

Showing posts with the label #CoronaPatientsTracking_Wrist_Band

कोरोना मरीज़ों को रिस्टबैंड से ट्रैक करने की तैयारी

Image
सरोज सिंह  बीबीसी संवाददाता इमेज कॉपीरइट NYT SCREEN GRAB कोरोना संक्रमण को फैलने से रोकने में सरकार को तीन जगहों पर सबसे ज़्यादा दिक़्क़त रही है, • संक्रमण को ठीक करने में लगे डॉक्टर और नर्स ख़ुद संक्रमण की चपेट में आ रहे हैं • हॉटस्पॉट एरिया में रहने वाले लोग घरों और आइसोलेशन में रहने को राज़ी नहीं हैं विज्ञापन • क्वारंटीन छोड़ कर लोग भाग रहें हैं, कई लोग नियमों का पालन करने को तैयार नहीं हैं. इन तीनों समस्याओं का तोड़ निकालने के लिए सरकार की एक कंपनी ब्रॉडकास्ट इंजिनियरिंग कंसल्टेंट इंडिया लिमिटेड ख़ुद सामने आई है. ये कंपनी भारत सरकार के सूचना और प्रसारण मंत्रालय के अंदर काम करती है. null और ये भी पढ़ें कोरोना वायरसः क्या अमरीका पहले जैसा बन पाएगा? कोरोना वायरस: योगी के 'आगरा मॉडल' की क्यों हो रही चर्चा कोरोना वायरस: सरकार का आरोग्य सेतु ऐप कितना सुरक्षित कोरोना पर लॉकडाउन का 'एक्ज़िट प्लान': चीन से सबक लेगा भारत? null. इस कंपनी के मुताबिक़ तकनीक की मदद से इन समस्याओं से निपटा जा सकता है. कंपनी कोरोना संक्रमण से निपटने में सरकार ...