Posts

Showing posts with the label #CoronaVirus#China#America#Russia

रूस का दावा, कोविड मरीज़ों पर स्पुतनिक वी 92% तक कारगर

  रूस ने दावा किया है कि अंतरिम परीक्षण से जो परिणाम सामने आए हैं उनके अनुसार स्पुतनिक वी वैक्सीन कोरोना संक्रमण से लोगों की रक्षा करने में 92 फ़ीसद तक प्रभावी है. फ़ाइनेंशियल एक्सप्रेस  की ख़बर के मुताबिक़, रूस के सॉवरेन हेल्थ फ़ंड ने बुधवार को यह जानकारी दी. स्पुतनिक वी की मार्केटिंग करने वाली कंपनी रशियन डायरेक्ट इन्वेस्टमेंट फंड ने कहा कि अंतरिम नतीजे 16 हज़ार लोगों पर ट्रायल के डाटा पर आधारित है जिन्हें दो डोज़ वाली वैक्सीन के दो शॉट दिए गए. ट्रायल में शामिल 20 प्रतिभागियों में कोविड-19 के लक्षण आने के बाद ट्रायल का आकलन किया गया. रशियन डायरेक्ट इन्वेस्टमेंट फंड ने बयान जारी करके कहा है कि ट्रायल और छह महीने के लिए जारी रहेगा और उसके बाद जो डाटा सामने आएंगे उन्हें रिव्यू के बाद प्रकाशित किया जाएगा. ( बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप  यहां क्लिक  कर सकते हैं. आप हमें  फ़ेसबुक ,  ट्विटर ,  इंस्टाग्राम  और  यूट्यूब  पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)

कोरोना वायरस के बारे में डोनल्ड ट्रंप के दावों में कितना दम

Image
रियलिटी चेक टीमी बीबीसी न्यूज़ 15 मार्च 2020 इस पोस्ट को शेयर करें Facebook   इस पोस्ट को शेयर करें WhatsApp   इस पोस्ट को शेयर करें Messenger   साझा कीजिए इमेज कॉपीरइट GETTY IMAGES डोनल्ड ट्रंप अमरीका में कोरोना वायरस से लड़ी जा रही जंग में अपने उठाए गए कदमों और यूरोप के ज़्यादातर देशों पर लगाई गई यात्रा संबधी पाबंदियों का बचाव कर रहे हैं. बीबीसी ने ट्रंप के किए गए कुछ हालिया दावों का फ़ैक्ट-चेक किया है. आइए जानते हैं क्या है इनकी हकीकतः दावा नंबर:1 'टेस्टिंग में अमरीका ने बेहतरीन काम किया है. लोगों को जब टेस्ट की ज़रूरत हो, वे टेस्ट करा सकते हैं.' मार्च की शुरुआत में व्हाइट हाउस ने यह स्वीकार किया कि अमरीका के पास पर्याप्त संख्या में टेस्टिंग किट्स नहीं हैं. कुछ हेल्थ सेंटरों ने इन किट्स के इस्तेमाल में भी दिक्कतों की बात कही. सरकार का कहना है कि 10 लाख से ज्यादा लोगों को ये किट्स बांटी जा चुकी हैं और बड़ी संख्या में नई किट्स आ रही हैं. लेकिन अमरीका ने दूसरे देशों के मुकाबले कहीं कम संख्या में टेस्ट किए हैं. 3 जनवरी से 11 मार्च के...

#Corona_Virus ने चीन के लोगों को मस्जिद तक पहुंचा दिया ।

Image

चीन में कोरोनावायरस ने चीन के लोगों की ज़िंदगी को बुरी तरह प्रभावित किया है

11 फरवरी 2020 इस पोस्ट को शेयर करें Facebook   इस पोस्ट को शेयर करें WhatsApp   इस पोस्ट को शेयर करें Messenger   साझा कीजिए विश्व स्वास्थय संगठन ने चिंता जताई है कि जो लोग कभी चीन नहीं गए उन लोगों में भी कोरोनावायरस फैलने का डर है. संगठन के प्रमुख ने एक ट्वीट में दुनिया भर के देशों से अपील की कि वो कोरोनावायरस के नए मामलों से निपटने के लिए तैयार रहें. चीन में कोरोनावायरस से 900 से ज़्यादा की मौत हो चुकी है. चीनी नववर्ष की छुट्टियां के बाद आज लाखों लोग काम पर लौटे. पर आज भी वहां कड़े प्रतिबंध जारी हैं. नीचे के लिंक पर क्लिक कर देखें video https://www.bbc.com/hindi/media-51451417#share-tools (बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप  यहां क्लिक  कर सकते हैं. आप हमें  फ़ेसबुक ,  ट्विटर ,  इंस्टाग्राम  और  यूट्यूब  पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)