Posts

Showing posts with the label #CoronaVirus&Sexlife

कोरोना वायरस और सेक्सः ज़रूरी सवालों के जवाब

Image
सेलेस्टिना ओलुलोडे न्यूज़बीट रिपोर्टर इस पोस्ट को शेयर करें Facebook   इस पोस्ट को शेयर करें WhatsApp   इस पोस्ट को शेयर करें Messenger   साझा कीजिए इमेज कॉपीरइट GETTY IMAGES अगर मैं सेक्स करता हूं तो क्या मुझे कोरोना हो जाएगा? आपके ज़ेहन में यह बात कई दफ़ा आई होगी, लेकिन आप शर्मिंदगी के डर से यह पूछ नहीं पा रहे हैं. तथ्यों को मिथकों से अलग करने के लिए हमने आपके सवालों को हेल्थ एक्सपर्ट्स के सामने रखा है. डॉक्टर एलेक्स जॉर्ज एक एएंडई डॉक्टर हैं और पूर्व लव आइलैंड कंसल्टेंट हैं. एलेक्स फॉक्स एक सेक्स जर्नलिस्ट हैं और बीबीसी रेडियो के 1's अनएक्सपेक्टेड फ्ल्यूड्स शो की प्रेजेंटर हैं और साथ ही द मॉडर्न मैन पॉडकास्ट की को-होस्ट हैं. इन्हें दोनों एक्सपर्ट्स से जानिए सेक्स और कोरोना वायरस से जुड़े सारे सवालों के जवाब. कोरोना वायरस  के संक्रमण  में सेक्स करना क्या सुरक्षित है? डॉ. एलेक्स जॉर्जः  अगर आप रिलेशनशिप में हैं. किसी शख़्स के साथ रह रहे हैं और एक ही पर्यावरण में रह रहे हैं तो इससे आपकी स्थिति में बदलाव नहीं होना चाहिए. हालांक...

कोरोना वायरस का आपकी सेक्स लाइफ़ पर क्या असर पड़ेगा?

Image
इस पोस्ट को शेयर करें Facebook   इस पोस्ट को शेयर करें WhatsApp   इस पोस्ट को शेयर करें Messenger   साझा कीजिए इमेज कॉपीरइट MIGUEL MEDINA/AFP VIA GETTY IMAGES Image caption इटली के मिलान में मिलानो सेंट्रल रेलवे स्टेशन पर एक जोड़ा जब दुनिया भर में सोशल डिस्टेंसिंग और सेल्फ़ आइसोलेशन की बात की जा रही है तो ये सवाल हमें हैरत में नहीं डालता कि सेक्स का क्या होगा? कुछ लोग ये पूछ सकते हैं कि कोरोना वायरस की महामारी का यौन संबंधों पर क्या असर पड़ने वाला है. वैज्ञानिकों का ये कहना है कि अभी तक इस बात के कोई प्रमाण नहीं मिले हैं कि कोरोना वायरस से होने वाली बीमारी Covid-19 का संक्रमण यौन संबंधों के जरिए भी हो सकता है. लेकिन हम ये पहले से जानते हैं कि सांस लेने की तकलीफ़ का संक्रमण किसी करीबी या संक्रमित व्यक्ति के सीधे संपर्क में आने से हो सकता है. विज्ञापन यूनिवर्सिटी ऑफ़ ईस्ट एंगलिया में मेडिसीन विभाग के एक्सपर्ट प्रोफ़ेसर पॉल हंटर ने ये समझाने की कोशिश की है कि यौन संबंधों को लेकर ब्रिटिश सरकार की तरफ़ से जारी की गई ताज़ा एडवाइजरी का क्या मतलब ...