दक्षिण भारत को चमकाने वाले यूपी-बिहार के मज़दूर दर-दर भटकने को मजबूर
इमरान क़ुरैशी बेंगलुरु से बीबीसी हिंदी के लिए इस पोस्ट को शेयर करें Facebook इस पोस्ट को शेयर करें WhatsApp इस पोस्ट को शेयर करें Messenger साझा कीजिए इमेज कॉपीरइट WWW.UBCITYBANGALORE.IN कर्नाटक के बेंगलुरु में यूबी सिटी नाम से एक मशहूर इमारत है. एक दशक पहले तक 123 मीटर ऊंची यह इमारत बेंगलुरु की सबसे ऊंची इमारत थी. आज के समय में यूबी सिटी शहर की 14 सबसे लंबी इमारतों में एक है. सबसे संपन्न बिज़नेस कांप्लैक्स यूबी सिटी की इमारत शहर के बीचोंबीच स्थित है जबकि दूसरी इमारतें शहर के दूसरे हिस्सों में खड़ी हैं. लेकिन इनमें एक बात कॉमन है- इन सबको बनाने में प्रवासी मज़दूरों का अहम योगदान रहा है. प्रेस्टीज ग्रुप के चेयरमैन और प्रबंध निदेशक इरफ़ान रज्ज़ाक ने बीबीसी हिंदी को बताया, "एक दशक पहले बनी यूबी सिटी और प्रेस्टीज शांतिनिकेतन जैसी लैंडमार्क इमारतों को खड़ा करने में प्रवासी मज़दूरों की भूमिका 50 से 60 प्रतिशत की बीच रही होगी. हाल के सालों में तैयार ऐसी इमारतों में उनकी हिस्सेदारी 60 से 70 प्रतिशत के बीच है." विज्ञापन कर्नाटक विधानसभा...