अनुराग ठाकुर और परवेश वर्मा पर चुनाव आयोग की कार्रवाई
इस पोस्ट को शेयर करें Facebook इस पोस्ट को शेयर करें WhatsApp इस पोस्ट को शेयर करें Messenger साझा कीजिए इमेज कॉपीरइट GETTY IMAGES केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री अनुराग ठाकुर और दिल्ली से बीजेपी सांसद परवेश वर्मा अब दिल्ली चुनाव में बीजेपी के स्टार प्रचारकों की लिस्ट में नहीं रह सकेंगे. समाचार एजेंसी पीटीआई के अनुसार चुनाव आयोग ने उनके भड़काऊ बयानों के कारण बीजेपी को निर्देश दिया है कि दोनों को इस लिस्ट से बाहर किया जाए. दिल्ली विधानसभा का चुनाव 8 फ़रवरी को है. इसमें सत्ताधारी आम आदमी पार्टी और बीजेपी के बीच टक्कर बताई जा रही है. कांग्रेस भी मैदान में है लेकिन वो इन दोनों पार्टियों को कोई ख़ास चुनौती देती फ़िलहाल नज़र नहीं आ रही है. चुनाव प्रचार के दौरान अनुराग ठाकुर ने अपने समर्थकों से 'देश को ग़द्दारों को गोली मारने' के नारे लगवाए थे. null और ये भी पढ़ें अनुराग ठाकुर को चुनाव आयोग का नोटिस परवेश वर्मा बोले- ये बहन, बेटियों का रेप करेंगे अनुराग ठाकुर ने 'गोली मारने वाला' नारा लगवाया दिल्ली बीजेपी का मुख्यमंत्री ...