#CoronaVirus_India ! अब तक 39
कोरोना वायरस: केरल में सामने आए पांच नए मामले इस पोस्ट को शेयर करें Facebook इस पोस्ट को शेयर करें WhatsApp इस पोस्ट को शेयर करें Messenger साझा कीजिए इमेज कॉपीरइट AFP भारत में कोरोना वायरस के मामले लगातार बढ़ रहे हैं. केरल में पांच और लोग कोरोना वायरस से पॉजिटिव पाए गए हैं. रविवार को केरल की स्वास्थ्य मंत्री केके शैलजा ने बताया कि राज्य में कोरोना वायरस के टेस्ट में पांच लोगों के सैंपल पॉजिटिव मिले हैं. इसके साथ ही भारत में कोरोना से पीड़ित लोगों की कुल संख्या 39 हो गई है. विज्ञापन केके शैलजा ने बताया कि पथानामथिट्टा ज़िले में पांचों लोगों को आइसोलेशन वार्ड में रखा गया है. इनमें से तीन लोग हाल ही में इटली से लौटे थे. उनके संपर्क में आने की वजह से दो अन्य लोग भी वायरस की चपेट में आ गए. null और ये भी पढ़ें कोरोना वायरस: दिल्ली में सामने आया एक और मामला कोरोना वायरस भारत में कहाँ-कहाँ पहुंचा भारत की पहली कोरोना मरीज़ को यूं पता चला कोरोना वायरस: भारत में अब तक कुल कितने मामले सामने आए? null. छो...