Posts

Showing posts with the label #Difference_Between#Common_Cold&Corona

#CoronaVirus_India ! अब तक 39

Image
कोरोना वायरस: केरल में सामने आए पांच नए मामले इस पोस्ट को शेयर करें Facebook   इस पोस्ट को शेयर करें WhatsApp   इस पोस्ट को शेयर करें Messenger   साझा कीजिए इमेज कॉपीरइट AFP भारत में कोरोना वायरस के मामले लगातार बढ़ रहे हैं. केरल में पांच और लोग कोरोना वायरस से पॉजिटिव पाए गए हैं. रविवार को केरल की स्वास्थ्य मंत्री केके शैलजा ने बताया कि राज्य में कोरोना वायरस के टेस्ट में पांच लोगों के सैंपल पॉजिटिव मिले हैं. इसके साथ ही भारत में कोरोना से पीड़ित लोगों की कुल संख्या 39 हो गई है. विज्ञापन केके शैलजा ने बताया कि पथानामथिट्टा ज़िले में पांचों लोगों को आइसोलेशन वार्ड में रखा गया है. इनमें से तीन लोग हाल ही में इटली से लौटे थे. उनके संपर्क में आने की वजह से दो अन्य लोग भी वायरस की चपेट में आ गए. null और ये भी पढ़ें कोरोना वायरस: दिल्ली में सामने आया एक और मामला कोरोना वायरस भारत में कहाँ-कहाँ पहुंचा भारत की पहली कोरोना मरीज़ को यूं पता चला कोरोना वायरस: भारत में अब तक कुल कितने मामले सामने आए? null. छो...

कोरोना वायरस (Coronavirus) और आम जुकाम-बुखार में कैसे फर्क पहचानें

Image
देश    Written by   Manas Mishra देश में कोरोना वायरस से प्रभावितों की संख्या 31 पहुंच गई है. हालांकि केंद्र और राज्य सरकारें मिलकर इस पर काम रही हैं और युद्धस्तर पर इससे निपटने का काम हो रहा है. Updated : March 06, 2020 14:10 IST भारत में कोरोना वायरस के मरीजों की संख्या 31 हो गई है खास बातें अब तक 31 मामलों की पुष्टि सरकार बरत रही है पूरी सतर्कता बाजार में सैनिटाइजर की किल्लत नई दिल्ली:  देश में कोरोना वायरस से प्रभावितों की संख्या 31 पहुंच गई है. हालांकि केंद्र और राज्य सरकारें मिलकर इस पर काम रही हैं और युद्धस्तर पर इससे निपटने का काम हो रहा है. इसी बीच बाजार में मास्क और सैनिटाइजर की भी किल्लत देखने को मिल रही है. दूसरी ओर मौसम में लगातार हो रहे उतार चढ़ाव से मौसमी बीमारियों का भी प्रकोप बढ़ गया है. सामान्य बुखार आने पर भी लोगों में दहशत है. लोग कोरोना वायरस के लक्षण स्पष्ट समझ में न आने की वजह से काफी परेशान हैं.  सामान्य बुखार और कोरोना वायरस के बीच क्या फर्क है इसको लेडी हॉर्डिंग अस्पताल के मेडिसिन विभाग निदेशक प्रोफे...