Posts

Showing posts with the label #Jamia AttackerRamBhaktGopal

जामियाः हमलावर नाबालिग, तो क्या होगी सज़ा?

Image
फ़ैक्ट चेक टीम बीबीसी, नई दिल्ली इस पोस्ट को शेयर करें Facebook   इस पोस्ट को शेयर करें WhatsApp   इस पोस्ट को शेयर करें Messenger   साझा कीजिए इमेज कॉपीरइट REUTERS दिल्ली में जामिया मिल्लिया इस्लामिया यूनिवर्सिटी के बाहर प्रदर्शन कर रहे छात्रों की ओर पिस्तौल तानने और गोली चलाने वाला युवक नाबालिग है या नहीं इसे लेकर बहस छिड़ी हुई है. न्यूज़ एजेंसी एएनआई ने गुरुवार को एक मार्कशीट ट्विटर पर शेयर की जिसे लेकर कई तरह के सवाल उठ रहे हैं. इस मार्कशीट को ये कहकर शेयर किया गया कि ये जामिया में प्रदर्शनकारियों पर पिस्तौल तानने वाले की है. सोशल मीडिया पर इस मार्कशीट को कई लोग नकली बता रहे हैं और इसमें दी गई जानकारी पर सवाल उठा रहे हैं. लोग ये सवाल भी उठा रहे हैं कि जामिया में पिस्तौल तानने और गोली चलाने के कुछ ही घंटों में मार्कशीट शेयर करने के पीछे मकसद इस शख्स को नाबालिग साबित कर उसकी सज़ा कम करवाना तो नहीं है. मार्कशीट में स्कूल के कोड और पिस्तौल तानने वाले के नाबालिग होने जैसी जानकारियों को लेकर सोशल मीडिया पर कई तरह की चर्चाएं हो रही ...

#Jamia हमले मामले में बड़ा खुलासा होने की आशंका ........

Image
जामिया हमले के मामले में बड़ा खुलासा, हमलावर का लाल बैग बरामद; कागजात मिले   क्राइम   Reported by  Saurabh Shukla , Edited by  Suryakant Pathak बैग में कुछ कागज मिले, एक कागज पर लिखा है, मंदिर वहीं बनाएंगे, बैग जामिया यूनिवर्सिटी के गार्ड को मिला था Updated : January 31, 2020 21:11 IST जामिया यूुनिवर्सिटी में फायरिंग करने वाले व्यक्ति का लाल रंग का बैग बरामद किया गया है. खास बातें टेस्ट पेपर मिले, जिसमें हमलावर का नाम लिखा कुछ कागजों पर भड़काऊ नारे लिखे हुए हैं बैग में किताबें, एक पर्स और कुछ कागज मिले नई दिल्ली:  जामिया मिल्लिया इस्लामिया यूनिवर्सिटी के बाहर हुए  गोली कांड को लेकर बड़ा खुलासा  हुआ है. गोली चलाने वाले हमलावर के पास से एक लाल रंग का बैग बरामद हुआ था. यह बैग कल हमलावर अपने साथ लेकर आया था. बैग में कुछ किताबें, एक पर्स मिला और कुछ कागज मिले हैं. कुछ कागजों पर भड़काऊ नारे लिखे हुए हैं. कुछ टेस्ट पेपर भी मिले हैं जिसमें हमलावर का नाम लिखा है. एक पहचान पत्र भी मिला है जिसमें एक नाम लिखा है. बैग में क...