यूपी पुलिस को लोग क्यों कहने लगे 'कंबल चोर'- सोशल
19 जनवरी 2020 इस पोस्ट को शेयर करें Email इस पोस्ट को शेयर करें Facebook इस पोस्ट को शेयर करें Twitter इस पोस्ट को शेयर करें Whatsapp Image copyright SOCIAL MEDIA उत्तर प्रदेश के लखनऊ के घंटाघर पर नागरिकता संशोधन क़ानून (CAA) के ख़िलाफ़ महिलाएं आंदोलन कर रही हैं. शनिवार की रात को यूपी पुलिस के अधिकारियों ने महिलाओं को धरना स्थल से हटाने की कोशिश की. Image copyright SOCIAL MEDIA इस दौरान सोशल मीडिया पर वायरल हुए वीडियो और तस्वीरों में यूपी पुलिस के अधिकारी प्रदर्शनकारियों के कंबल और बर्तन ले जाते दिखे हैं. इसके बाद रविवार की सुबह ट्विटर पर KAMBALCHOR_UPPOLICE ट्रेंड करने लगा. इसको लेकर लोगों ने यूपी पुलिस की ख़ूब आलोचना की है. सोशल मीडिया पर एक यूज़र ने लिखा है, ''पुलिस ने कंबल और रज़ाई छीन लिए फिर भी महिलाएं सर्द रात में डटी हुई हैं.'' आपको ये भी रोचक लगेगा क्या है पुलिस का प्रदर्शनकारियों से कंबल छीनने का विधिक तरीक़ा? CAA के विरोध में महिलाओं की बुलंद होती आवाज़ शाहीन बाग़ धरने से किन लोगों को हो रही है परेशा...