IS से संबंध और CAA पर भड़काने के आरोप में कश्मीरी जोड़े की हुई गिरफ़्तारीः प्रेस रिव्यू
इस पोस्ट को शेयर करें Facebook इस पोस्ट को शेयर करें WhatsApp इस पोस्ट को शेयर करें Messenger साझा कीजिए इमेज कॉपीरइट ANI Image caption समाचार एजेंसी एएनआई ने इस जोड़े के अलग-अलग तस्वीरें प्रकाशित की हैं. दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने रविवार को कश्मीर के एक जोड़े को गिरफ़्तार कर लिया. इंडियन एक्सप्रेस में प्रकाशित समाचार के मुताबिक़ पुलिस ने इस जोड़े पर आरोप लगाया है कि उनका संबंध इस्लामिक स्टेट समूह से है, साथ ही ये दोनों नागरिकता क़ानून के ख़िलाफ़ आंदोलन करने के लिए लोगों को उकसा रहे थे. दिल्ली के जामिया नगर इलाक़े से दोनों को गिरफ़्तार किया गया और उनके ख़िलाफ़ देशद्रोह और अन्य आपराधिक धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है. स्पेशल सेल के डीसीपी प्रमोद सिंह कुशवाह ने कहा कि जहानज़ेब समी और उनकी पत्नी हिना बशीर बेग श्रीनगर के शिवपोरा इलाक़े से हैं, इन दोनों का संबंध आईएस के खोरासन मोड्यूल से है. प्रमोद कुशवाह ने बताया कि उनकी टीम काफ़ी वक़्त से इस मोड्यूल पर नज़र बनाए हुए है, हाल ही में उन्होंने इस दंपति के बारे में छानब...