Posts

Showing posts with the label #NRC & #CAB_CAA

#CAA ! मानवाधिकार संस्था की अपील- संशोधित नागरिकता कानून तुरंत रद्द करे भारत

Image
Raghavendra Shukla  |  भाषा  |  Updated: 11 Apr 2020, 05:36:00 AM मानवाधिकार संस्था ह्यूमन राइट्स वॉच ने भारत से संशोधित नागरिकता कानून तुरंत रद्द करने की अपील की है। उन्होंने कहा कि यह कानून भारत के अंतरराष्ट्रीय दायित्वों का उल्लंघन करता है। मानवाधिकार संस्था की अपील- संशोधित नागरिकता कानून तुरंत रद्द करे भारत नई दिल्ली मानवाधिकार संस्था  ह्यूमन राइट्स वॉच  ने शुक्रवार को कहा कि भारत को संशोधित नागरिकता कानून तुरंत रद्द करना चाहिए और यह सुनिश्चित करना चाहिए कि भारत की शरण संबंधी या शरणार्थी नीति धर्म अथवा किसी भी आधार पर भेदभाव करने वाली न हो। साथ ही यह अंतरराष्ट्रीय कानून के मानकों के अनुरूप हो। मानवाधिकार संस्था के दक्षिण एशिया क्षेत्र की निदेशक मीनाक्षी गांगुली ने 82 पन्नों की रिपोर्ट 'शूट दी ट्रेटर्स: डिस्क्रिमिनेशन अगेंस्ट मुस्लिम्स अंडर इंडियाज न्यू सिटिजनशिप पॉलिसी' जारी करते हुए कहा कि नया संशोधित नागरिकता कानून भारत के अंतरराष्ट्रीय दायित्वों का उल्लंघन करता है, जिनके मुताबिक नस्ल, रंग,वंश, राष्ट्र...

असम में विदेशी घोषित की गई महिला की दास्तान, जो बयां कर रही है कि क्या होगा NRC का असर

Image
Posted by  shahadat जबेडा बेगम एक ऐसी महिला है जिनका नाम NRC की सूची में आने से छूट गया था और अब वह खुद को भारतीय नागरिक साबित करने की लड़ाई लड़ रही है. हालांकि इस लड़ाई में वह गुवाहाटी हाईकोर्ट में हार चुकी है और सुप्रीम कोर्ट उसके लिए बहुत दूर दिखाई देता है. Updated : February 19, 2020 01:57 IST खुद को भारतीय नागरिक साबित करने की लड़ाई लड़ रही है जबेडा बेगम खास बातें 2018 में जबेडा बेगम को NRC की सूची से बाहर कर दिया गया था हाईकोर्ट ने जमीनी कागज, पैन कार्ड और बैंक डिटेल को नहीं माना प्रमाण अपने परिवार में अकेली कमाने वाली महिला है जबेडा बेगम गुवाहाटी:  सुप्रीम कोर्ट की निगारनी में असम में लागू किए गए नेशनल सिटीजंस रजिस्टार (NRC) को अरसा बीत चुका है, लेकिन इसने आम लोगों की जिंदगी को किस तरह प्रभावित किया है इसकी एक बानगी है जबेडा बेगम. जबेडा बेगम एक ऐसी महिला है जिनका नाम NRC की सूची में आने से छूट गया था और अब वह खुद को भारतीय नागरिक साबित करने की लड़ाई लड़ रही है. हालांकि इस लड़ाई में वह गुवाहाटी हाईकोर्ट में हार चुकी है और सुप्रीम कोर्ट उ...

#ShaheenBagh में बैठी शेरनियों को बंदर और गीदड़ भभकियों से डरने की जरूरत नहीं ।

Image

#Shaheen_Bagh ! नफरत की सियासत ! देखें पूरा video

Image

CAA के ख़िलाफ़ नाटक करने वाले स्कूली बच्चों पर देशद्रोह का केस दर्ज: प्रेस रिव्यू

Image
इस पोस्ट को शेयर करें Facebook   इस पोस्ट को शेयर करें WhatsApp   इस पोस्ट को शेयर करें Messenger   साझा कीजिए इमेज कॉपीरइट GETTY IMAGES कर्नाटक पुलिस ने एक स्कूल में नागरिकता संशोधन क़ानून के ख़िलाफ़ नाटक का मंचन होने के बाद स्कूली बच्चों और प्रबंधकीय टीम के ख़िलाफ़ राजद्रोह का केस दर्ज किया है. अंग्रेजी अख़बार  इंडियन एक्सप्रेस में छपी ख़बर  के मुताबिक़ पुलिस ने इस मामले में नीलेश रक्षयाल नाम के एक व्यक्ति की शिकायत पर बच्चों और स्कूल प्रबंधकों के ख़िलाफ़ आईपीसी की धारा-124A और 504 के तहत केस दर्ज किया है. वहीं स्कूल की ओर से बताया गया है कि ये नाटक कक्षा चार के बच्चों की ओर से देश की वर्तमान हालत को बयाँ करते हुए बनाया गया था. 24 से 26 फ़रवरी के बीच भारत आ सकते हैं ट्रंप टाइम्स ऑफ़ इंडिया में छपी  रिपोर्ट के मुताबिक़  अमरीकी राष्ट्रपति डोनल्ड ट्रंप 24 से 26 फ़रवरी के बीच भारत आ सकते हैं. ट्रंप की ये पहली भारत यात्रा होगी और इस यात्रा में भारत और अमरीका के बीच एक अहम व्यापारिक सौदे को अंतिम रूप दिए जाने की स...