शहबाज़ अनवर बिजनौर से, बीबीसी हिंदी के लिए 12 सितंबर 2021 अपडेटेड 57 मिनट पहले इमेज स्रोत, FAMILY PICTURES उत्तर प्रदेश के बिजनौर रेलवे स्टेशन पर बीते शुक्रवार को दोपहर दो बजे के आस-पास एक युवती का शव पाया गया. युवती की पहचान रेलवे स्टेशन के पास ही सर्वोदय कॉलोनी में रहने वाली और राष्ट्रीय स्तर पर खो-खो खिलाड़ी रहीं 24 साल की बबली रानी के तौर पर की गई. बबली की बड़ी बहन ललिता बताती हैं, "मेरी बहन शुक्रवार सुबह 11:40 पर घर से निकली थी लेकिन बाद में उसका शव रेल पटरी पर पड़े होने की सूचना मिली." घटना की सूचना के बाद जीआरपी एसपी अपर्णा गुप्ता भी मौके पर पहुंची थीं. अपर्णा गुप्ता ने बताया, "शव का पोस्टमार्टम हमने करा दिया है. बलात्कार की रिपोर्ट के बारे में अभी मेरे पास जानकारी नहीं है." "परिजनों ने बबली के साथ बलात्कार की आशंका व्यक्त की थी. ऐसे में उनकी शिकायत को प्राथमिकता के आधार पर दर्ज किया गया है. बलात्कार की रिपोर्ट भी दर्ज की गई है. यह मामला सिविल पुलिस को ट्रांसफ़र किया जा रहा है." छोड़कर और ये भी पढ़ें आगे बढ़ें और ये भी पढ़ें 9/11 को वर्ल्ड ट्रेड स...