Posts

Showing posts with the label #Pakistan#Imran_Khan#PakistaniMinorities

इमरान ख़ान बोले- हमारे अल्पसंख्यक बराबर के नागरिक !

Image
26 फरवरी 2020 इस पोस्ट को शेयर करें Facebook   इस पोस्ट को शेयर करें WhatsApp   इस पोस्ट को शेयर करें Messenger   साझा कीजिए इमेज कॉपीरइट GETTY IMAGES पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान ख़ान ने दिल्ली में नागरिकता संशोधन क़ानून को लेकर जारी हिंसा पर मोदी सरकार को निशाने पर लिया है. इमरान ख़ान ने ट्वीट कर कहा, ''हम देख रहे हैं कि नाज़ी-प्रेरित आरएसएस विचारधारा परमाणु शक्ति संपन्न और एक अरब से ज़्यादा आबादी वाले भारत की सत्ता को अपने हाथ में ले रहा है. जब भी नफ़रत आधारित नस्ली विचारधारा के हाथ में कोई देश आता है तो क़त्लेआम की तरफ़ बढ़ता है.'' इमेज कॉपीराइट @ImranKhanPTI @IMRANKHANPTI इमरान ने अपने दूसरे ट्वीट में कहा, ''मैंने पिछले साल संयुक्त राष्ट्र की आम सभा में अपने संबोधन में इसकी आशंका पहले ही जता दी थी. एक बार जब ख़ून-ख़राबे का जिन्न बोतल से बाहर आ जाता है तो बहुत ही बुरा होता है. इसकी शुरुआत भारत ने कश्मीर से की थी और अब 20 करोड़ मुसलमानों को पूरे भारत में निशाने पर लिया जा रहा है. विश्व समुदाय को तत्काल कार्रवाई करनी चाहि...