#Bihar#Motihari #Indra_Aawas_Yojna में मिली गरीबों का पैसा घोटालेबाज़ खा गए , 16 साल बाद भी नहीं मिला पीड़ितों को इंसाफ , भाई कैसा है ये देश और कैसी है सरकार ? मामला #फेनहारा ब्लॉक और थाना के गबन्धी परसौनी का है जहां के लोगों का कहना है कि 2004 में 10000 रुपया मिला जिसमें से 5000 रुपया मुखिया जी ने ले लिए, शिकायत #BDO Phenhara से लेकर DM Motihari तक की गई लेकिन इंसाफ नहीं मिला , देखिये और सुनिए खुद पीड़ितों की जुबानी ।
#शर्म आनी चाहिए #NRC#एनपीआर की बात करने वालों को ! जिस देश में पीड़ितों को 16 साल बाद भी इंसाफ नही मिला हो , जिस देश में अफसरान और न्याय देने और दिलाने वाले लोग 16 साल बाद भी न्याय नहीं दिला पाए हों उस देश में #NRC#एनपीआर#CAA की बात करना कितना जायज ? क्या इन जैसे करोड़ों गरीब अगर NRC से बाहर हो जाएं ,भारतीय होने के बावजूद इन्हें अपनी नागरिकता साबित करने की नौबत आ जाये तो क्या लगता है , क्या अपनी नागरिकता साबित कर पाएंगे ?