नृत्य से मरुस्थल में जान फूंकने वाले 'क्वीन हरीश' की मौत
इस पोस्ट को शेयर करें Facebook इस पोस्ट को शेयर करें WhatsApp इस पोस्ट को शेयर करें Messenger साझा कीजिए इमेज कॉपीरइट FACEBOOK/QUEEN HARISH 'क्वीन हरीश' के नाम से मशहूर राजस्थान के लोक कलाकार हरीश की रविवार को एक सड़क दुर्घटना में मौत हो गई. हरीश अपनी कला यात्रा के लिए जैसलमेर से निकले और जयपुर के रास्ते पर थे. इसी बीच रविवार को जोधपुर ज़िले में एक सड़क हादसे में उनकी मौत हो गई. इस हादसे में तीन अन्य लोगों की भी मौत हुई है. 38 साल के हरीश ने राजस्थान के पारम्परिक नृत्यों की प्रस्तुति से ख़ूब शोहरत बटोरी थी. लोक कलाकार की असमय मौत पर उनके प्रशंसक शोक स्तब्ध है. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने हरीश के निधन पर गहरा दुःख व्यक्त किया है. इमेज कॉपीराइट @ashokgehlot51 @ASHOKGEHLOT51 ना तो उन्हें यह कला विरासत में मिली, ना ही हरीश उस समाज से थे जो सदियों से रेगिस्तान में कला को सहेजे हुए है. हरीश सुथार यानी बढ़ई बिरादरी से ताल्लुक़ रखते थे. null आपको ये भी रोचक लगेगा मोदी का 'नॉन पॉलिटिकल इंटरव्यू' लेने वाले अक्षय कुमार की पूरी कहानी रवि किश...