Posts
Showing posts with the label #RamMandair_itihaskar_DNJha
राम मंदिर पर सुप्रीम कोर्ट के फ़ैसले को गलत ठहराने वाले इतिहासकार का निधन ।।
- Get link
- X
- Other Apps
इतिहासकार डीएन झा का निधन, राम मंदिर पर सुप्रीम कोर्ट के फ़ैसले को बताया था निराशाजनक इमेज स्रोत, RSTV जाने-माने इतिहासकार प्रोफेसर द्विजेंद्र नारायण झा का गुरुवार को देहांत हो गया है. गुरुवार शाम उनके घर पर उनकी मौत हो गई. वो बीते कुछ वक्त से बीमार थे. उनके परिवार में उनकी पत्नी हैं. प्रोफ़ेसर द्विजेंद्र नारायण झा प्राचीन और मध्यकालीन भारतीय इतिहास के विशेषज्ञ माने जाते थे. वो भारतीय इतिहास अनुसंधान परिषद् के सदस्य भी थे. अयोध्या में बने राम मंदिर पर आए सुप्रीम कोर्ट के फ़ैसले के बाद उन्होंने बीबीसी को दिए एक साक्षात्कार में कोर्ट के फ़ैसले को निराशाजनक बताया था. विज्ञापन प्रोफ़ेसर डी.एन. झा उन चार इतिहासकारों में से एक थे जिन्होंने 'रामजन्मभूमि-बाबरी मस्जिद: ए हिस्टॉरियन्स रिपोर्ट टू द नेशन' रिपोर्ट सरकार को सौंपी थी. अपनी इस रिपोर्ट में उन्होंने अपनी उस मान्यता को ख़ारिज किया था जिसमें कहा जाता है कि बाबरी मस्जिद के नीचे एक हिंदू मंदिर था. छोड़कर और ये भी पढ़ें आगे बढ़ें और ये भी पढ़ें हैदराबाद क्या वाक़ई पहले भाग्यनगर था? जानिए इतिहास हैदराबाद का मंदिर जिस पर शहर का नाम भ...