Posts

Showing posts with the label #Releasing_Of_WingCommaderAbhinandan_RoleOf_SaudiArab

पकड़े गए भारतीय फ़ाइटर पायलट को रिहा करने का फ़ैसला पाकिस्तान ने सऊदी अरब के दबाव में किया था?

Image
रेहान फ़ज़ल बीबीसी संवाददाता 26 फरवरी 2020 इस पोस्ट को शेयर करें Facebook   इस पोस्ट को शेयर करें WhatsApp   इस पोस्ट को शेयर करें Messenger   साझा कीजिए इमेज कॉपीरइट ANI 28 फ़रवरी, 2019 को जब अभिनंदन वर्तमान की पत्नी तन्वी मरवाह के मोबाइल पर सऊदी अरब के नंबर से एक कॉल आया तो वो थोड़ी परेशान भी हुईं और अचंभित भी. दूसरे छोर से पाकिस्तानी जेल में बंद उनके पति विंग कमाँडर अभिनंदन बोल रहे थे. आईएसआई की पहल पर ये कॉल सऊदी अरब से रूट की गई थी. एक तरफ़ आईएसआई के लोग अभिनंदन के चेहरे और शरीर पर घूसों की बौछार कर रहे थे, दूसरी ओर उनका एक आदमी उनकी पत्नी से उनकी फ़ोन पर बात करा रहा था. जब क़ैद में रह रहे शख़्स से इस अंदाज़ में बात की जाती है तो जासूसी की दुनिया में इसे 'बैड कॉप, गुड कॉप' तकनीक कहा जाता है और इसका उद्देश्य क़ैद शख़्स से ज़्यादा से ज़्यादा जानकारी निकलवाना होता है. बहरहाल उसी दिन पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान ख़ान ने पाकिस्तान की संसद में घोषणा की कि उनका अभिनंदन को पाकिस्तान में रखने का कोई इरादा नहीं है और वो उसे छ...