तमिलनाडु के तिरुपुर में सड़क हादसा, 19 लोगों की मौत
इस पोस्ट को शेयर करें Facebook इस पोस्ट को शेयर करें WhatsApp इस पोस्ट को शेयर करें Messenger साझा कीजिए इमेज कॉपीरइट ANI तमिलनाडु के तिरुपुर ज़िले में एक सड़क हादसे में 19 लोगों की मौत हो गई है. मरने वालों में 5 महिलाएं भी शामिल हैं. यह दुर्घटना अविनाशी के पास राष्ट्रीय राजमार्ग पर तब हुई जब एक कंटेनर ट्रक बेंगलुरु से एर्नाकुलम जा रही केरल राज्य परिवहन की बस से टकरा गया. इमेज कॉपीरइट RAMESH शुरुआती रिपोर्टों में कहा गया है कि इस दुर्घटना में 19 यात्री मारे गए हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस हादसे पर दुख जताया है. बस में कुल 48 लोग सवार थे. पुलिस और अग्निशमन विभाग के कर्मचारी दुर्घटनास्थल पर मौजूद हैं और राहत कार्य जारी है. तिरुपुर ज़िले के कलेक्टर विजय कार्तिकेयन भी दुर्घटनास्थल पर मौजूद हैं. ख़बरों के अनुसार, कोयंबटूर-सालेम हाइवे पर टाइल्स ले जा रहे कंटेनर ट्रक ने नियंत्रण खो दिया और वो बस से जा टकराया. null और ये भी पढ़ें लखनऊ: कोर्ट में वकील पर देसी बम से हमला शबाना आज़मी कार दुर्घटना में हुईं ज़ख्मी 'CAA ...