Posts

Showing posts with the label #Sharjil Imam Arrested from Jehanad

सियाचिन में भारतीय सैनिकों के पास कपड़े और खाने की कमी

Image
4 फरवरी 2020 इस पोस्ट को शेयर करें Facebook   इस पोस्ट को शेयर करें WhatsApp   इस पोस्ट को शेयर करें Messenger   साझा कीजिए इमेज कॉपीरइट GETTY IMAGES सियाचिन में तैनात भारतीय सैनिक साज़ो-सामान और खाने-पीने की चीज़ों की कमी से जूझ रहे हैं. 'द टाइम्स ऑफ़ इंडिया' की एक  रिपोर्ट  के मुताबिक़ भारत के महालेखा परीक्षक यानी सीएजी ने कहा है कि सियाचिन में तैनात भारतीय सैनिकों के पास सर्दियों के लिए विशेष कपड़ों और साज़ो-सामान के भंडार में भारी कमी है. सीएजी की रिपोर्ट में कहा गया है कि सैनिकों को ज़रूरत के मुताबिक खाना भी नहीं मिल पा रहा है. रक्षा मंत्रालय ने सीएजी से कहा है कि कमियों को ठीक कर लिया जाएगा. वहीं एक सैन्य अधिकारी ने अख़बार से कहा है कि सीएजी की ये रिपोर्ट साल 2015-16 से 2018-19 के दौरान की है और अब चीज़ों को सुधार लिया गया है. सियाचिन में तैनात एक सैनिक की पोशाक पर क़रीब एक लाख रुपए तक का ख़र्च आता है. इमेज कॉपीरइट AFP Image caption नया कोरोना वायरस चीन के वुहान से फैला है कोरोना  केरल में राज्य आपदा ...

शरजील इमाम: लड़कों की प्रेरणा बनने से देशद्रोह के आरोप लगने तक

Image
नीरज प्रियदर्शी बीबीसी हिंदी के लिए, काको (जहानाबाद) से, इस पोस्ट को शेयर करें Facebook   इस पोस्ट को शेयर करें WhatsApp   इस पोस्ट को शेयर करें Messenger   साझा कीजिए इमेज कॉपीरइट REUTERS जेएनयू विश्वविद्यालय से पीएचडी कर रहे शरजील इमाम कथित रूप से देशविरोधी और भड़काऊ भाषण देने के आरोप में अब पुलिस की गिरफ्त में हैं. शरजील को बिहार के जहानाबाद में काको स्थित उनके पैतृक घर से पकड़ा गया है. मीडिया रिपोर्ट्स में ऐसा कहा जा रहा है कि पुलिस ने शरजील को गिरफ्तार किया. लेकिन उनके परिवार का कहना है कि शरजील ने खुद ही दिल्ली पुलिस को अपने घर बुलाकर सरेंडर किया है. शरजील की मां अफसां रहीम ने बीबीसी से कहा, "हमने पुलिस को वादा किया था कि अगर शरजील के बारे में हमें पता चलेगा तो हम अपने बेटे को पुलिस के हवाले कर देंगे. आज सुबह शरजील दिल्ली के अपने साथियों के साथ यहां आया. मुझसे मिला. घर के सभी लोगों से बातचीत की. फिर हमने दिल्ली पुलिस को सूचना देकर यहां बुलाया और उसने सरेंडर कर दिया." उधर दिल्ली पुलिस के डीसीपी (क्राइम) राजेश देव ने शरजील की...