Posts

Showing posts with the label #TrainTime_TrainEnquiry

Bihar Train News: बिहार की 20 स्पेशल ट्रेनों के बढ़ाए गए फेरे, सभी ट्रेनें पूरी तरह आरक्षित, कई शहरों के लिए मिली सुविधा

  By Prabhat Khabar Print Desk 13th Jun, 2021 at 9:04 AM यात्रियों की अतिरिक्त भीड़ को देखते हुए रेलवे प्रशासन ने बांद्रा टर्मिनस, मुंबई सेंट्रल, अहमदाबाद आदि स्टेशनों से पूर्व मध्य रेल के बरौनी, समस्तीपुर, दानापुर सहित अन्य स्टेशनों के लिए चलायी जा रही 10 जोड़ी स्पेशल ट्रेनों के फेरों में वृद्धि की गयी है. कोविड-19 पोटोकॉल का पालन अनिवार्य सीपीआरओ राजेश कुमार ने बताया कि सभी स्पेशल ट्रेनें पूरी तरह आरक्षित हैं और यात्रा के दौरान कोविड-19 पोटोकॉल का पालन अनिवार्य होगा. इन स्पेशल ट्रेनों का समय, ठहराव और कोच संयोजन पहले जैसा रहेगा. कब-कब बढ़ेंगे किस ट्रेन के फेरे क्रम सं-ट्रेन-फेरे में वृद्धि 1-09011 -उधना-दानापुर स्पेशल -14 जून 2-09012-दानापुर-उधना स्पेशल-16 जून 3-09049-मुंबई सेंट्रल-समस्तीपुर स्पेशल -14, 15, 17 व 19 जून 4-09050-समस्तीपुर-मुंबई सेंट्रल स्पेशल-16, 17, 19 व 21 जून 5-09117 -मुंबई सेंट्रल-भागलपुर स्पेशल ट्रेन-18 जून 6-09118 -भागलपुर-मुंबई सेंट्रल स्पेशल ट्रेन-21 जून 7-09175- मुंबई सेंट्रल-भागलपुर स्पेशल ट्रेन-13 जून 8-09176 भागलपुर-मुंबई सेंट्रल स्पेशल ट्रेन-15 जून 9-091...