WhatsApp पर कैसे छिपाएं अपनी प्रोफाइल पिक्चर?
व्हाट्सऐप ओपन कर Settings पर जाएं Account पर क्लिक करके फिर Privacy पर क्लिक करें अब प्रोफाइल फोटो पर टैप करें व्हाट्सऐप पर डिफॉल्ट सेटिंग में आपकी प्रोफाइल फोटो पर Everyone यानी सभी को देखने की अनुमति होती है अगर आप चाहते हैं कि आपकी फोटो केवल वही लोग देखें, जिनका नंबर आपके फोन में सेव है, तो आप इस सेटिंग को My Contact में बदल दें अगर आप चाहते हैं कि कोई भी इसे न देखे, तो No One चुनें. इससे व्हाट्सऐप पर सबके लिए आपकी तस्वीर छिप जाएगी एक बार जब आपकी प्रोफाइल फोटो छिप जाएगी, तो जो लोग आपको मैसेज भेज रहे हैं उन्हें डीपी में ग्रे कलर का डिफॉल्ट फोटो नजर आएगा. व्हाट्सऐप प्रोफाइल पिक क्यों छिपाएं? व्हाट्सऐप पर आपकी प्रोफाइल पिक्चर को सभी यूजर्स आसानी से देख सकते हैं और अगर इसे छिपाया नहीं गया है, तो स्क्रीनशॉट लेकर इसे सेव भी किया जा सकता है. परिवार और दोस्तों के अलावा आपकी कुछ ऐसे लोगों से भी बात होती होगी, जो आपकी कॉन्टैक्ट लिस्ट में नहीं होते हैं. अगर आपकी प्रोफाइल पिक्चर हाइड यानी छिपी नहीं है, तो कोई भी इसे देखकर सेव कर सकता है. सबसे अच्छा तो यह होगा कि आप अपनी प्रोफाइल फोटो उन ल...