सुशीला सिंह बीबीसी संवाददाता इस पोस्ट को शेयर करें Facebook इस पोस्ट को शेयर करें WhatsApp इस पोस्ट को शेयर करें Messenger साझा कीजिए इमेज कॉपीरइट GETTY IMAGES एक निजी कंपनी में काम करने वाली निधि ने ठान लिया था कि वो कैंसर को अपनी ज़िंदगी नहीं बनने देंगी और वो इससे निकलकर रहेंगी. निधि कपूर ये बात बहुत ही सहजता के साथ कह जाती हैं. 38 साल की उम्र में निधि को पता चला कि उन्हें थाइरॉइड कैंसर है. वो बताती हैं कि जब जांच में पता चला कि फ़र्स्ट स्टेज है तभी मैंने सोच लिया था कि इससे कैसे लड़ना है. निधि कहती हैं कि उन्हें अपने पति और परिवारवालों का पूरा समर्थन मिला. लेकिन अपनी ननद को स्तन कैंसर होने की बात बताते हुए निधि भावुक हो जाती हैं. null और ये भी पढ़ें कोरोना वायरसः इंफ़ेक्शन से बचने के लिए क्या करें, क्या न करें चीन के कोरोना वायरस से भारत को कितना डर कोटा के अस्पताल में एक महीने में 77 बच्चों की मौत कैसे वो 7 ख़बरें, जिनका भारत पर भी होगा असर null. वो बताती हैं कि उनकी ननद जब गर्भवती थीं तब पता चला कि...