Posts

Showing posts with the label ||Corona Virus कोरोना वायरस ||

कोरोना: डबल वेरिएंट इन्फ़ेक्शन क्या है? जिससे हुई एक महिला की मौत

Image
  मिशेल रॉबर्ट्स हेल्थ एडिटर, बीबीसी न्यूज़ इमेज स्रोत, GETTY IMAGES क्या ये संभव है कि कोई एक शख़्स एक ही समय में कोरोना वायरस के दो अलग-अलग वेरिएंट से संक्रमित हो जाए? इसका जवाब है-  हां. एक ही समय में कोरोना वायरस के दो अलग-अलग वेरिएंट से संक्रमित होना संभव है. 90 साल की एक महिला में इस तरह का संक्रमण देखने के बाद डॉक्टर इसे लेकर चेतावनी दे रहे हैं. इमेज स्रोत, TEK IMAGE/SCIENCE PHOTO LIBRARY कहां का है मामला और कौन से वेरिएंट 90 साल की इन महिला की मार्च 2021 में बेल्जियम में मौत हो गई. हालांकि उन्हें वैक्सीन भी नहीं लगी हुई थी. विज्ञापन यह बुज़ुर्ग महिला पहले अल्फ़ा वेरिएंट के कारण बीमार पड़ीं और बाद में इनमें बीटा वेरिएंट की भी पुष्टि की गई. छोड़कर और ये भी पढ़ें आगे बढ़ें और ये भी पढ़ें कोविड वैक्सीन: क्या डेल्टा प्लस वेरिएंट पर असर करेगी? कोरोना वायरस के लक्षण क्या हैं और कैसे कर सकते हैं बचाव कोरोना वायरस के वेरिएंट और कितने ख़तरनाक हो सकते हैं? कोरोना वैक्सीन लेने के बाद भी हो रहे हैं संक्रमण, कितने असरदार हैं टीके? समाप्त बीटा वेरिएंट, जिसकी सबसे पहले पहचान ब्रिटेन औ...

Corona का कहर और सरकार की नाकामी

Image
 

कोरोना वायरस: एंटी-बॉडी टेस्ट क्या होते हैं और इनसे क्या पता चलता है?

Image
09 May 2020 कोरोना वायरस: एंटी-बॉडी टेस्ट क्या होते हैं और इनसे क्या पता चलता है? लेखन प्रमोद कुमार टेक्नोलॉजी कोरोना वायरस  (COVID-19) के बढ़ते मामलों के बीच इसकी जांच के लिए एंटीबॉडी टेस्ट की शुरुआत की गई थी। कई अस्पतालों और हॉटस्पॉट क्षेत्रों में ये टेस्ट किए जा रहे हैं। हालांकि, इन टेस्ट के नतीजों के आधार पर संक्रमण की पुष्टि नहीं हो पाती, लेकिन मौटे तौर पर यह पता चल जाता है कि किस व्यक्ति में संक्रमण की पुष्टि के लिए दूसरे टेस्ट की जरूरत है। आइये, इस टेस्ट के बारे में थोड़ा विस्तार से जानते हैं। इस खबर में सबसे पहले जानिये, एंटी-बॉडी क्या होती है? COVID-19 के लिए एंटी-बॉडी टेस्ट में क्या होता है? शरीर में एंटी-बॉडी बनने में लगता है समय लेकिन, इस टेस्ट में भी बड़ा "लेकिन" है! एक चिंताजनक बात यह भी गलत भी हो सकते हैं एंटी-बॉडी टेस्ट के रिजल्ट एंटी-बॉडी टेस्ट के साथ ये कदम भी जरूरी एंटी-बॉडी सबसे पहले जानिये, एंटी-बॉडी क्या होती है? जब हमारे शरीर में कोई वायरस जाता है तो इम्युन सिस्टम एक्टिवेट हो जाता है और यह वायरस या इंफेक्शन को रोकने की प्रक्रिया शुरू कर देता है। इस दौरा...