Posts

Showing posts with the label अमेरिकी सैनिकों के अफ़गानिस्तान छोड़ने को लेकर क्यों बेचैन है भारत?

अमेरिकी सैनिकों के अफ़गानिस्तान छोड़ने को लेकर क्यों बेचैन है भारत?

Image
  अमृता शर्मा बीबीसी मॉनिटरिंग इमेज स्रोत, ODED BALILTY/AFP VIA GETTY IMAGES कई दशक के युद्ध के बाद जब अमेरिकी सैनिक अफ़ग़ानिस्तान छोड़ने की तैयारी कर रहे हैं, तब भारत इस गतिविधि की पूरी चौकसी से निगरानी कर रहा है. अमेरिकी सैनिकों के अफ़ग़ानिस्तान छोड़ने का फ़ैसला अमेरिका और तालिबान के बीच दोहा में 2020 में हुई संधि के बाद आया था. इसकी आधिकारिक घोषणा इसी साल अप्रैल में हुई, जब अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन ने कहा कि 11 सितंबर तक अमेरिकी सैनिक लौट आएंगे. 11 सितंबर, 2021 को अमेरिका पर हुए आतंकी हमले की 20वीं बरसी भी है. इस हमले के बाद ही अमेरिका ने अफ़ग़ानिस्तान पर हमला किया था. इस बारे में भारत ने कहा है कि अफ़ग़ान शांति प्रक्रिया पर उसकी नज़र है. छोड़कर और ये भी पढ़ें आगे बढ़ें और ये भी पढ़ें अफ़ग़ानिस्तान से अमेरिकी सैनिकों की वापसी से क्या बढ़ जाएंगी पाकिस्तान की मुश्किलें अफ़ग़ानिस्तान में अमेरिका-ब्रिटेन की सेना के 20 साल: आख़िर हासिल क्या हुआ? अफ़ग़ान-तालिबान वार्ता से क्या चाहता है रूस जिसमें चीन और पाकिस्तान भी हैं शामिल अफ़ग़ान शांति वार्ताः क्या पाकिस्तान पचा पाएगा भारत की म...