Posts
Showing posts with the label उर्दू अखबार से
मुल्क के गद्दार ?
- Get link
- X
- Other Apps
मुल्क की रक्षा हो न सकेगी झूठे बोल और नारों से इस मुल्क को खतरा लाहक है इस मुल्क के ही गद्दारों से दहशतगर्द का झूठा ख़ुफ़िया तंत्र की चाल है ये दामन अपना दूर ही रखना इनके तंद शरारों से संसद भवन पर हमला होना , इंटेलिजेंस की गफलत है । कौन है इसके पीछे , आखिर किन लोंगों की शरारत है ? इसकी जाँच से अब तक कोई राज न अफशां हो पाया । ऐसा लगता है इसके अन्दर कोई सेयासत है । बटला हाउस में मारे जाएँ लोग निहत्ते गोली से। लुत्फ़ उठाएं वर्दी वाले कब तक खून की होली से । काम करे शैतान कोई,इल्जाम आये माशुमों पर । जुर्म छुपाया जायेगा कब तक उनकी झूटी बोली से । समझौता एक्सप्रेस पर हमला किस ने किया ये बतलाओ ? मालेगांव,नानडेर पर हमला कैसे हुआ ये बतलाओ ? मक्का मस्जिद में हमला,अजमेर की घटना याद करो । जामे मस्जिद में गर कौन मिला ये बतलाओ । कौन वतन का रखवाला है और यहाँ गद्दार है कौन ? कौन है सच्चाई पे कायेम जालिम बद किरदार है कौन ? हेमंत करकरे ने दिखला दिया प्रग्या, पुरोहित का चेहरा । बात शरीफ समझने की है गुंडों का सरद...