Posts

Showing posts with the label एक्टर इरफ़ान ख़ान का मुंबई में निधन

एक्टर इरफ़ान ख़ान का मुंबई में निधन

Image
इस पोस्ट को शेयर करें Facebook   इस पोस्ट को शेयर करें WhatsApp   इस पोस्ट को शेयर करें Messenger   साझा कीजिए इमेज कॉपीरइट GETTY IMAGES बॉलीवुड अभिनेता इरफ़ान ख़ान का निधन हो गया है. मंगलवार को तबीयत बिगड़ने की वजह से उन्हें मुंबई के कोकिलाबेन अस्पताल के आईसीयू में भर्ती किया गया था. उनके एक प्रवक्ता ने बताया है, "मुझे यकीन है कि मैं हार चुका हूँ- अभिनेता इरफान खान ने 2018 में अपने नोट में यह दिल छू लेने वाली बात लिखी थी. जब वो कैंसर की बीमारी से लड़ रहे थे. और आज यह दुखद ख़बर हम दे रहे हें कि वो हमारे बीच नहीं रहे." "इरफ़ान एक मजबूत इरादों वाले इंसान थे जिन्होंने अंत तक लड़ाई लड़ी. उन्होंने हमेशा अपने क़रीब आने वाले लोगों को प्रेरणा दी. 2018 में असमान्य कैंसर होने का पता लगने के बाद से उन्होंने साथ आई चुनौतियों का जमकर मुक़ाबला किया और अपने जीवन को संभाले रखा. वो अपने परिवार को जिन्हें उन्होंने हमेशा बहुत प्यार किया, छोड़कर जन्नत चले गए हैं. उन्हें अपने परिवार का भरपूर प्यार मिला. वो अपने पीछे एक विरासत छोड़ गए हैं. हम सब उनकी आत्मा की शांति ...