Posts

Showing posts with the label खुदाई_लीनचिंग

बारिश का कहर पटना के बाद जापान में ! 70 लाख लोग प्रभावित ।

Image
जापान पर बरसा तूफ़ानी बारिश का क़हर इस पोस्ट को शेयर करें Facebook   इस पोस्ट को शेयर करें WhatsApp   इस पोस्ट को शेयर करें Messenger   साझा कीजिए इमेज कॉपीरइट EPA मूसलाधार बारिश और तूफ़ानी हवाओं ने जापान के ज़्यादातर हिस्सों को अस्त-व्यस्त कर दिया है. जापान की मौजूदा तस्वीर बीते 60 वर्षों में सबसे बदतर हालत हो सकती है. इमेज कॉपीरइट REUTERS चक्रवाती तूफ़ान हेगीबिस राजधानी टोक्यो के दक्षिण-पश्चिम में इज़ु प्रायद्वीप की मुख्य भूमि पर स्थानीय समयानुसार शाम 7 बजे के आसपास टकराया. इमेज कॉपीरइट EPA फिलहाल ये तूफ़ान 225 किलोमीटर प्रतिघंटे की रफ्तार से देश के पूर्वी तट की ओर बढ़ रहा है. इमेज कॉपीरइट EPA तूफ़ान की वजह से जानमाल के नुकसान की ख़बरें मिल रही हैं. टोक्यो के पूर्व में स्थित चिबा में एक व्यक्ति अपनी कार पलटने की वजह से मारा गया. कम से कम 60 अन्य लोग घायल भी हुए हैं. इमेज कॉपीरइट AFP गंभीर होते हालात के मद्देनज़र 70 लाख से अधिक लोगों को अपने घर छोड़कर सुरक्षित जगहों पर जाने के लिए कहा गया है. लेकिन सिर्फ 50 हज़ार लोगों ने ही अपना घर...

पटना: बदबूदार, ठहरे काले पानी में घुटती सांसें, डूबती ज़िंदगी- ग्राउंड रिपोर्ट

Image
इस पोस्ट को शेयर करें Facebook   इस पोस्ट को शेयर करें WhatsApp   इस पोस्ट को शेयर करें Messenger   साझा कीजिए इमेज कॉपीरइट NIRAJ SAHAI/BBC सितंबर महीने के अंत में तीन दिनों तक इतनी बारिश हुई कि बिहार की राजधानी पटना की दर्जनों नई- पुरानी कॉलोनियों में पांच-छह फ़ीट तक पानी भर गया. यहाँ जनजीवन आज तक अस्त- व्यस्त बना हुआ है. राहत और बचाव के सरकारी और ग़ैर-सरकारी प्रयास लगभग 10 लाख से अधिक जलजमाव पीड़ितों के लिए काफ़ी कम पड़ गए. बारिश रुकने और सप्ताह- भर की तेज धूप के बावजूद राजेंद्र नगर, कदमकुआं, पाटलिपुत्र कॉलोनी सहित अनेक इलाकों से अब तक पानी नहीं निकला है. यहाँ आज भी घुटने भर पानी में ज़िंदगी डूब रही है. इमेज कॉपीरइट NIRAJ SAHAI/BBC ऐसी हर कॉलोनी में लोग पीने के पानी, दूध और ज़रूरी दवाओं के लिए तरसते रहे. पानी के एक बोतल के लिए झगड़े तक हो रहे हैं. राहत सामग्री वाले ट्रैक्टर पर हज़ार- पांच सौ बोतल पानी रखकर जब कोई टीम पहुँचती है, उसकी सामग्री कम पड़ जाती है. लूट मच जाती है. एक- एक बोतल पाने के लिए कई हाथ एक साथ उठ जाते हैं. null आपको ये भ...