जयपुरः बच्ची से दुष्कर्म के बाद हंगामा, तोड़फ़ोड़, 13 थाना क्षेत्रों में इंटरनेट बंद.
इस पोस्ट को शेयर करें Facebook इस पोस्ट को शेयर करें WhatsApp इस पोस्ट को शेयर करें Messenger साझा कीजिए इमेज कॉपीरइट GETTY IMAGES राजस्थान के जयपुर में सात साल की बच्ची के साथ दुष्कर्म की घटना के बाद शहर के अंदरूनी इलाकों में पुलिस को भीड़ के गुस्से का कई घंटों तक सामना करना पड़ा. अब भी उस इलाके में पुलिस बल तैनात हैं. पुलिस के मुताबिक, इलाके में शांति बनी हुई है और आरोपी की तलाश जारी है. अफ़वाहों को रोकने के लिए 13 थाना क्षेत्रों में इंटरनेट बंद कर दिया गया है. बीजेपी ने इस घटना को लेकर कांग्रेस सरकार को आड़े हाथों लिया. जयपुर के शास्त्री नगर और उसके निकटवर्ती इलाको में मंगलवार को अफवाहों के चलते लोग सड़कों पर आ गए. किसी ने पीड़ित बच्ची की मौत की ख़बर फैला दी थी. पुलिस और प्रशासन जब तक इन अफ़वाहों का खंडन करता, भीड़ बेकाबू हो गई. लोगों ने वाहनों में तोड़फोड़ और हंगामा किया. बाद में सामाजिक धार्मिक लोगों की दख़ल और अपील से लोग शांत हुए. null आपको ये भी रोचक लगेगा जब भीड़ ने महिला अफ़सर पर किया लाठियों से हमला बिहारः मुज़...