पश्चिम बंगाल: टोपी पहनकर ट्रेनों पर पथराव करने के मामले में भाजपा कार्यकर्ता समेत 5 लोग गिरफ्तार
By सरबराह - December 20, 2019 नागरिकता संशोधन कानून को लेकर देशभर में विरोध प्रदर्शन हो रहे हैं। इसमें कई प्रदर्शन हिंसक रूप भी ले रहे हैं। आगज़नी और तोड़फोड़ की जा रही है। लेकिन सवाल ये है कि प्रदर्शन के दौरान हिंसा कर कौन रहा है? इसका जवाब पश्चिम बंगाल के मुर्शीबाद से सामने आई एक ख़बर से मिला है। टेलीग्राफ में प्रकाशित एक रिपोर्ट के मुताबिक, पुलिस ने भारतीय जनता पार्टी के एक कार्यकर्ता और उसके 5 साथियों को नमाज़ियों वाली टोपी पहनकर ट्रेनों पर पथराव करने के मामले में गिरफ्तार किया है। अख़बार ने पुलिस के हवाले से रिपोर्ट छापी है कि भाजपा के ये कार्यकर्ता जालीदार टोपी और लुंगी पहन कर ट्रेनों पर पथराव कर रहे थे। स्थानीय निवासियों ने उन्हें चलती ट्रेन पर पत्थर फेंकते हुए देखा और पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया। मुर्शिदाबाद के एसपी मुकेश ने कहा कि पश्चिम बंगाल के राधामाधबतला में पकड़े गए युवक का नाम अभिषेक सरकार है, वह 21 साल का है और भाजपा का सदस्य है। पकड़े जाने के बाद युवकों ने ख़ुद को बचाने के लिए कहा कि उन्ह...