Posts

Showing posts with the label पटना पुलिस

#BiharCrime || #Patna_Crime।। एक महिला के साथ पटना में क्या हुआ जब कार आपराधिक प्रवृत्ति वाले लड़कों की बाइक से सट गई ...?

Image
  बीच सड़क महिला कारोबारी की कार रुकवा गाली-गलौज, चाबी छीन ली; पटना में रोडरेज सबिहा मलिक ने बताया कि वह कार खड़ी कर घर चली गईं। हड़बड़ी में वह पर्स कार में ही भूल गईं। वह घटना के बारे में परिजनों से बात कर ही रही थीं। इसी दौरान उन्हें कार में तोड़फोड़ की आवाज सुनाई दी। Nishant Nandan  हिन्दुस्तान टीम, वरीय संवाददाता, पटना Tue, 17 Dec 2024, 07:14:AM Follow Us on बाइक से कार सटना युवकों को इतना नागवार गुजरा कि उन्होंने महिला कारोबारी सबिहा मलिक से न सिर्फ गाली-गलौज की, बल्कि पीछा कर उनके घर तक पहुंच गए और उनकी कार में तोड़फोड़ की। यह घटना 13 दिसंबर की रात पाटलिपुत्र इलाके में हुई। पीड़िता ने 14 दिसंबर को पाटलिपुत्र थाने में एफआईआर दर्ज करा दी है। घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है। पुलिस आरोपितों की पहचान में जुटी है। न्यू पाटलिपुत्र कॉलोनी स्थित मस्जिद वाली गली निवासी सबिहा मलिक बैंक्वेट हाल चलाने के साथ इवेंट मैनेजमेंट का काम करती है। सबिहा 13 दिसंबर की रात कार से राजाबाजार स्थित मायके से अपने घर जा रही थीं। कार खुद चला रही थीं और उसमें उनका एक नौकर बैठा था। महिला राजीव नगर...

पटना के पीरबहोर पुलिस हैलमेट जांच करती हुई , तस्वीर में दिख रहा बाइक को चलाने वाला बगैर हैलमेट पकड़ा गया है ।

Image
पटना - पीरबहोर पुलिस इन दिनों चुस्त है । खास कर शरीफ कॉलोनी इलाके में । 13 जनवरी की शाम आठ बजे  यहां पे पथराव की घटना हुई थी , कई बुद्धजीवि लोगों ने इस इलाके पर प्रसाशन से विशेष नज़र रखने की मांग की थी ।                                                      नीचे दिखिए वीडियो