Posts

Showing posts with the label पी चिदंबरम गिरफ्तार

चिदंबरम LIVE: ड्रामे के बाद चिदंबरम सीबीआई हिरासत में

Image
इस पोस्ट को शेयर करें Facebook   इस पोस्ट को शेयर करें WhatsApp   इस पोस्ट को शेयर करें Messenger   साझा कीजिए इमेज कॉपीरइट ANI Image caption सीबीआई की टीम चिदंबरम के घर पहुंची है पूर्व गृहमंत्री पी चिदंबरम को सीबीआई ने उनके घर से हिरासत में ले लिया है. चिदंबरम पर भ्रष्टाचार के आरोप हैं जिन्हें वो ख़ारिज करते रहे हैं. इससे कुछ देर पहले पी चिदंबरम ने कांग्रेस के दफ़्तर में मीडिया को संबोधित करते हुए कहा कि वो क़ानून से भाग नहीं रहे हैं बल्कि क़ानून की शरण में गए हैं. हाई कोर्ट से अग्रिम ज़मानत रद्द होने के बाद पी चिदंबरम पर गिरफ़्तारी की तलवार लटकी थी. इस दौरान वो राहत पाने के लिए सप्रीम कोर्ट की शरण में गए थे जहां उनकी याचिका पर अब शुक्रवार को सुनवाई होगी. घर के बाहर ड्रामा बुधवार शाम करीब सवा आठ बजे एक प्रेस वार्ता करके पी चिदंबरम ने अपने ऊपर लगे सभी आरोपों को खारिज किया और कहा कि वो भागे नहीं है बल्कि अपने हितों की रक्षा के लिए क़ानून की शरण में गए हैं. null आपको ये भी रोचक लगेगा बलात्कार के अभियुक्त को गोली मार देना: बहादुरी या कुछ औ...