पेरिस में पुलिस पर हमला ! पढ़ें सही रिपोर्ट ।
पेरिस में पुलिस पर हमला, हमलावर ने चाक़ू से गोद कर की चार लोगों की हत्या इस पोस्ट को शेयर करें Facebook इस पोस्ट को शेयर करें WhatsApp इस पोस्ट को शेयर करें Messenger साझा कीजिए इमेज कॉपीरइट EPA Image caption पुलिस ने सेंट्रल पेरिस में इलाके की घेराबंदी की फ़्रांस की राजधानी पेरिस के पुलिस मुख्यालय में गुरुवार को एक व्यक्ति ने चाक़ू से पुलिसकर्मियों पर हमला कर दिया. इस हमले में चार लोगों की मौत हो गई है. बाद में पुलिस ने इस हमलावर को मार दिया. पुलिस सूत्रों के मुताबिक़ हमलावर पुलिस मुख्यालय में ही कर्मचारी था. हालांकि उनका नाम अभी नहीं बताया गया है. इमेज कॉपीराइट @AFP @AFP अभी तक इस बारे में कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है. सेंट्रल पेरिस में स्थित इस इला डी ला साइटे इलाक़े की पुलिस ने घेराबंदी कर दी है. पुलिस अधिकारियों के ख़िलाफ़ बढ़ती हिंसा को लेकर समूचे फ़्रांस में पुलिस के हड़ताल पर जाने के एक दिन बाद यह हमला हुआ है. यह हमला स्थानीय समय के मुताबिक़ 13.00 बजे (भारतीय समय के अनुसार दोपहर 4.30 बजे) हुआ. null आपको ये भी रोचक लगे...