बिहार के इन कर्मचारियों के ऊपर लटकी बर्खास्तगी की तलवार ।
बिहार के इन कर्मचारियों को हटाएगी नीतीश सरकार, आदेश जारी, ट्रेनिंग के बाद परीक्षा में 10 से कम नंबर आए तो जाएगी नौकरी पटना, हिन्दुस्तान टीम Last Modified: Sun, Jun 06 2021. 16:05 PM IST नव नियोजित अमीन और प्रखंडों में बनने वाले आधनिक अभिलेखागारों को लेकर सरकार ने कड़ा रुख अख्तियार कर लिया है। ट्रेनिंग के बाद ली गई परीक्षा में किसी अमीन को दस प्रतिशत से कम नम्बर आयेगा तो उनकी नौकरी जाएगी। साथ ही, जिन जिलों में आधुनिक रिकार्ड रूम बनने में देरी होगी वहां के अधिकारियों को अर्धशासकीय पत्र (डीओ लेटर)दिया जाएगा। अपर मुख्य सचिव ने प्रशिक्षण के बाद हुई परीक्षा में खराब प्रदर्शन करनेवाले अमीनों को कारण बताओ नोटिस जारी करने का निदेश दिया है। विभाग के निदेशक जय सिंह बताया गया कि 40 फीसदी से कम अंक लानेवाले अमीनों की संख्या 75 है। इन सभी से स्पष्टीकरण मांगा जा रहा है। 10 प्रतिशत से कम अंक लानेवाले अमीनों को नोटिस देकर पद से हटाने की कार्रवाई की जाएगी। उनकी समीक्षा की जा रही है। साथ ही 10 से 40 के बीच अंक लानेवाले अमीनों को बेहतर करने के लिए एक बार और मौका दिया गया है। सर्वे...