इंस्पेक्शन में गायब मिले शिक्षकों पर होगी कार्रवाई, शिक्षा शिक्षा निदेशालय काटेगा सैलरी, जानें इसकी वजह
हिन्दुस्तान ब्यूरो , पटना Last Modified: Fri, Aug 20 2021. 07:03 AM IST राज्य के माध्यमिक-उच्च माध्यमिक विद्यालयों में जिला शिक्षा पदाधिकारी और उनके अधीनस्थ अफसरों के स्कूल इंस्पेक्शन में अनधिकृत रूप से अनुपस्थित पाए गए शिक्षकों व कर्मियों को शिक्षा विभाग ने वेतन कटौती का दंड दिया है। 9 से 13 अगस्त के निरीक्षण में बिना सूचना के गायब रहने वाले 18 जिलों के कुल 165 शिक्षकों-कर्मियों का ‘नो वर्क-नो पे’ के सिद्धांत पर वेतन कटौती का निर्णय माध्यमिक शिक्षा निदेशालय ने लिया है। सबसे अधिक रोहतास जिले के 67 शिक्षक व कर्मी 9 से 13 अगस्त के बीच अनुपस्थित पाए गए। मुंगेर के 16, लखीसराय के 10, पटना के 6, गया के 2, जहानाबाद के 1, औरंगाबाद के 11, मुजफ्फरपुर के 6, पूर्वी चंपारण के 6, शिवहर के 11, समस्तीपुर के 4, सहरसा के 6, पूर्णिया के 2, अररिया के 9, बांका के 1, शेखपुरा, खगड़िया और बेगूसराय के 2-2 शिक्षक व कर्मी गायब मिले। बिहार से और जगदानंद और तेजप्रताप में छिड़ी जुबानी जंग, तेजस्वी बोले- घबराने की बात नहीं, हम हैं, लालू प्रसाद हैं तो सब ठीक हो जाएगा Fri, Aug 20 ...