पटना में मुश्किलों का सफर ।।
पटना में मुश्किलों का सफर:पाटलिपुत्रा बस टर्मिनल से आसान नहीं सफर, समय के साथ जेब पर भी पड़ रही दूरी; अब 100 रुपए तक का बढ़ा बोझ पटना ऑटो चालकों की मनमानी से सफर पूरी तरह से मुश्किल हो गया है। - Dainik Bhaskar ऑटो चालकों की मनमानी से सफर पूरी तरह से मुश्किल हो गया है। अब पटना में बस का सफर काफी मुश्किलों भरा हो गया है। बस पकड़ना समय और जेब दोनों पर भारी पड़ने वाला है। शहर से नए बस टर्मिनल का सफर आसान नहीं होगा। ऑटो चालकों की मनमानी से सफर पूरी तरह से मुश्किल हो गया है। मीठापुर बस स्टैंड को पूरी तरह से नए बस टर्मिनल पर शिफ्ट करने के साथ ही मुश्किल बढ़ गई है। प्रशासन सुविधाओं का लाख दावा करे लेकिन आम लोगों के लिए अब सफर महंगा हो गया है। बोरिंग रोड से 100 रुपए से अधिक किराया अब बोरिंग रोड से किसी को बस पकड़ने के लिए पाटलिपुत्रा बस टर्मिनल जाना हो तो 100 रुपए से अधिक किराया लग जाएगा। इसके साथ ही जाम और दूरी को ध्यान में रखकर समय भी अधिक देना होगा। मीठापुर बस स्टैंड जाने के लिए पहले 15 से 20 रुपए किराए में लोग पहुंच जाते थे लेकिन अब दूरी मजबूरी बन गई है। प्राइवेट टैक्सी और रिजर्व आटो स...