जयपुर के आमागढ़ क़िले पर हिन्दू संगठन अपना झंडा क्यों फहराना चाहते हैं?
शकील अख़्तर बीबीसी उर्दू डॉट कॉम, नई दिल्ली इमेज स्रोत, GETTY IMAGES इन दिनों जयपुर का आमागढ़ क़िला हिंदू संगठनों और स्थानीय मीणा समुदाय के लोगों के बीच विवाद का केंद्र बना हुआ है. मीणा समुदाय का दावा है कि अठारहवीं सदी में बने इस क़िले का निर्माण उनके पूर्वजों ने कराया था और वहां स्थित मंदिर उनके समुदाय की देवी का मंदिर है. वहां हिंदू देवी-देवताओं की मूर्तियां भी मौजूद हैं. कुछ समय पहले स्थानीय हिंदू संगठनों ने वहां हिंदू धर्म का भगवा झंडा फहरा दिया था, जिसके बाद मीणा समुदाय में अशांति फैल गई थी. पाकिस्तानी मॉडल, 'हमारा कल्चर, हमारा मियां है' बोल निशाने पर आईं ‘भारत में हिंदू बहुसंख्यक इसलिए अल्पसंख्यकों को कमज़ोर माना जाए’ उन्होंने आरोप लगाया था कि हिंदू संगठन उनके आदिवासी देवताओं को हिंदू धर्म में मिलाना चाहते हैं. मीणा समुदाय के लोगों ने रविवार को आमागढ़ के क़िले पर मीणा समुदाय का सफ़ेद झंडा फहरा दिया. विज्ञापन इमेज स्रोत, DR KIRORILAL MEENA मीणा समुदाय के बहुत से लोग हिंदू देवी-देवताओं की पूजा करते हैं, लेकिन साथ ही उनके अपने पारंपरिक देवता और धार्मिक रीति-रिवाज हैं जिसे...