क्या रेलमंत्री के दावों के अनुसार इस 20 घंटे की देरी को ‘थोड़ी देर’ माना जाए?
श्रमिक स्पेशल ट्रेनों में पीयूष गोयल के दावों की तरह सब बढ़िया है? सिंधुवासिनी बीबीसी संवाददाता इस पोस्ट को शेयर करें Facebook इस पोस्ट को शेयर करें WhatsApp इस पोस्ट को शेयर करें Messenger साझा कीजिए इमेज कॉपीरइट PTI Image caption पीयूष गोयल “सभी श्रमिक स्पेशल ट्रेनें अपने गंतव्य पर पहुंची हैं. ज़्यादा भीड़ की वजह से कुछ को बस थोड़ी देर हुई. 4,040 ट्रेनों में से सिर्फ़ 71 ट्रेनों यानी 1.75% को डायवर्ट किया गया.” केंद्रीय रेलमंत्री पीयूष गोयल ने हिंदुस्तान टाइम्स को दिए एक साक्षात्कार में ये दावा किया है. यही बात उन्होंने ट्वीट भी की है. छोड़िए ट्विटर पोस्ट @PiyushGoyal Piyush Goyal ✔ @PiyushGoyal Only 71 out of 4,040 trains, which is 1.75% trains, were diverted. Every train reached the destination, only took a slightly longer route to ease the congestion and keep the flow of trains running. Read my Interview: https://www. hindustantimes.com/india-news/onl y-71-of-4-040-migrant-trains-diverted-minist...