AIIMS के कुछ डॉक्टर कर रहे मनमानी ?
Bihar Broadcasting Posted by Md Kausar Nadeem · AIIMS के कुछ डॉक्टर कर रहे मनमानी ? देश का नामी हॉस्पिटल जिसे देश एम्स के रूप में जानती है कुछ डॉक्टरों की मनमानी और लाप्रवाही से बदनाम हो रही । डॉक्टर सचीन तलवार मशहूर कार्डियक सर्जन ........ जिनके पास सीरियस वैसे मामले ऑपरेशन के लिए आते हैं जिन्हें तमाम तरह की जांच पड़ताल के बाद तय माना जाता है की ऑपरेशन ही एक मात्र विकल्प है । उपरोक्त डॉक्टर साहब का रवैया देखिये ......... जनाब दिनांक 17/10/2014 को लापता थे । दिनांक 20/10/14 को भी लापता थे । जनाब ऑपरेशन का date खुद तय भी करते हैं और तय तिथि को तरह तरह का बहाना बना कर पूर्व से तय तिथि को कैंसिल भी कर देते है । सूत्रों की मानें तो ............ किसी मरीज को 6 -6 माह और साल भर से भी ज्यादह वक़्त से मरीज के परिजनों को तरह तरह से परीशान कर रहे । लीजिये जुमा यानी दिनांक 17 /10/2014 और दिनांक कल यानी दिनांक 20/10/2014 की कहानी भी सुनते जाईये ........... पहले दिनांक 17/10/2014 की कहानी ......................