Posts

Showing posts with the label AIMIM Chief Asaduddin Owaisi

ओवैसी का चैलेंज- 'योगी को दोबारा यूपी का CM नहीं बनने देंगे', मुख्यमंत्री बोले- चुनौती मंजूर

Image
  ADVERTISEMENT   उत्तर प्रदेश   Reported by  ANI योगी आदित्यनाथ ने असदुद्दीन ओवैसी के उस चैलेंज को स्वीकार किया है, जिसमें उन्होंने कहा था कि वह बीजेपी को दोबारा यूपी में सरकार नहीं बनाने देंगे. Updated : July 04, 2021 12:06 IST 2022 में उत्तर प्रदेश में बनेेगी बीजेपी की सरकार : योगी आदित्यनाथ (फाइल फोटो) लखनऊ:  उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022 (UP Assembly Polls 2022) को लेकर सियासी सरगर्मियां शुरू हो गई हैं. यूपी चुनाव में असदुद्दीन ओवैसी (Asaduddin Owaisi) की पार्टी ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (AIMIM) की एंट्री ने सियासी खलबली को और बढ़ा दिया है. ओवैसी की पार्टी की ओर से एक वीडियो जारी किया गया है, जिसमें ओवैसी कह रहे हैं कि योगी को दोबारा उत्तर प्रदेश का मुख्यमंत्री नहीं बनने देंगे. अब ओवैसी के इस चैलेंज पर यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) ने 2022 में प्रदेश में बीजेपी की सरकार बनने का दावा करते हुए कहा कि हम उनके चैलेंज को स्वीकार करते हैं.  समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा, "असदुद्द...

ओवैसी ने नताशा, देवांगना और आसिफ़ को लेकर चिदंबरम को आडे़ हाथों लिया

Image
  ANI Copyright: ANI उत्तर-पूर्वी दिल्ली दंगे से जुड़े यूएपीए मामले में पिंजरा तोड़ की कार्यकर्ताओं देवांगना कलिता और नताशा नरवाल और जामिया के छात्र आसिफ़ इक़बाल तन्हा को ज़मानत मिलने पर जब देश के पूर्व गृह मंत्री पी. चिंदबरम ने उनके साहस की प्रशंसा की तो एआईएमआईएम प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने चिदंबरम को आड़े हाथों लिया. ओवैसी ने ट्वीट करके यूएपीए जैसे कठोर क़ानून बनाने को लेकर पी. चिदंबरम की आलोचना की है. ओवैसी ने दो ट्वीट किए हैं. पहले ट्वीट में उन्होंने लिखा, “केवल तीन निरर्थक ट्वीट. जो ज़रूरी चीज़ है, उस पर एक शब्द भी नहीं बोला गया. पी. चिदंबरम जादुई शब्द बोलिए: यूएपीए. आपने ही यूएपीए में संशोधन किया जिससे अनगिनत मुसलमानों और आदिवासियों की ज़िंदगियां तबाह हुईं. जब बीजेपी ने यूएपीए में संशोधन कर इसे और बदतर किया तो आपकी पार्टी ने राज्यसभा में साथ देने में कोई देरी नहीं की.'' Social embed from twitter रिपोर्ट Report this social embed, make a complaint अगले ट्वीट में ओवैसी ने लिखा, “इन तीन युवाओं- नताशा, देवांगना और आसिफ़ से बीजेपी, कांग्रेस को माफ़ी मांगनी चाहिए न कि भारतीयों को...

Hindu Bhai Ne ki Owaisi ki Tarif , Kaha Owaisi jaisa koi nahin?

Image
 

बिहार चुनाव के बाद ओवैसी के रडार पर अब पश्चिम बंगाल :प्रेस रिव्यू

Image
  इमेज स्रोत, AIMIM बिहार में विधानसभा चुनाव के बाद अब अगले साल की पहली छमाही में पश्चिम बंगाल में चुनाव होने हैं. पश्चिम बंगाल में होने वाले विधानसभा के चुनाव को लेकर असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी एआईएमआईएम भी जल्दी ही घोषणा कर सकती है. इकोनॉमिक टाइम्स  ने इस ख़बर को प्रकाशित किया है. बिहार विधानसभा चुनावों में अच्छा प्रदर्शन करते हुए एआईएमआईएम ने पांच सीटें हासिल की हैं. पार्टी को लेकर यह भी दावा किया जा रहा है कि उनके कारण दूसरी पार्टियों को काफी नुकसान उठाना पड़ा है. वीडियो कैप्शन, बिहार चुनाव में असदुद्दीन ओवैसी की धमाकेदार एंट्री जिस दौरान बिहार विधानसभा के लिए मतगणना हो रही थी, उस दौरान यह भी संभावनाएं नज़र आ रही थीं कि एआईएमआईएम किंग-मेकर की भूमिका में आ सकती है. हालांकि पूरे मतों की गिनती के बाद एनडीए पूर्ण बहुमत के साथ एक बार फिर सत्ता में लौट रही है. विज्ञापन एआईएमआईएम के प्रवक्ता और पश्चिम बंगाल में पार्टी के को-ऑर्डिनेटर असीम वक़ार ने कहा कि पार्टी को पश्चिम बंगाल के विभिन्न ज़िलों से फ़ीडबैक मिल रहा है और अब सिर्फ़ पार्टी प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी के सात चर्चा के बाद घो...