Posts
Showing posts with the label AMU
*माननीय उच्च न्यायालय ने एएमयू प्रकरण मैं पुलिस की भूमिका की जांच करने के लिए राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग को दिशा निर्देश जारी किए*
- Get link
- X
- Other Apps
अलीगढअस मुस्लिम यूनिवर्सिटी हिंसा (दिनांक 15दिसम्बर 2019) मामले में माननीय उच्च न्यायालय ने राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग को मामले की जांच कर 5 हफ्तों के भीतर रिपोर्ट पेश करने के लिये निर्देश जारी करते हुवे अगली तारीख 17 फरवरी लगा दी है। एएमयू कोर्दिनेशन कमेटी की लीगल टीम ने अल्लाहाबाद पोहँच कर माननीय उच्च न्यायालय के समक्ष याचिका दायर करते हुए 15 दिसम्बर के प्रकरण की निष्पक्ष जांच कर ज़िला प्रशासन, पैरामिलिट्री फोर्सेस और एएमयू प्रशासन कीआ भूमिका तय करने की प्रार्थना करते हुवे रिट पिटीशन दाखिल की है जिसपर सुनवाई कल एवं परसों होने की सम्भावना है। बाक़ी 2 रिट पिटीशनें जो मोहम्मद अमान और छात्र संघ के पूर्व अधियक्ष, सलमान इम्तियाज़ की तरफ से दाखिल की गयीं हैं, की सुनवाई करते हुवे माननीय उच्च न्यायालय ने यह आदेश जारी किया है। एएमयू कोआर्डिनेशन कमेटी की तरफ से यह केस एडवोकेट फरमान नक़वी, एडवोकेट असद हयात और एडवोकेट फैज़ान अहमद अलाहाबाद हाई कोर्ट में देख रहे हैं। उधर, मुंबई के अधिवक्ता श्री अजय कुमार द्वारा ईमेल के जरिये भेजे गए पत्र का स्वतः संज्ञान लेते हुए उसे जनहित याचि...
नागरिकता संशोधन क़ानून: 'उबलने' लगा है अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय
- Get link
- X
- Other Apps
समीरात्मज मिश्र अलीगढ़ से, बीबीसी हिंदी के लिए इस पोस्ट को शेयर करें Facebook इस पोस्ट को शेयर करें WhatsApp इस पोस्ट को शेयर करें Messenger साझा कीजिए इमेज कॉपीरइट SAMIRATMAJ MISHRA/BBC नागरिकता संशोधन क़ानून के विरोध में अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय के छात्र सड़कों पर उतर आए हैं. पिछले कई दिनों से इसका विरोध कर रहे छात्रों ने शुक्रवार को दिन भर नारेबाज़ी की और पुलिस प्रशासन के साथ उनकी रस्साकशी चलती रही. दिल्ली के केंद्रीय विश्वविद्यालय जामिया मिल्लिया इस्लामिया में हुई पुलिस कार्रवाई पर आक्रोश जताते हुए एएमयू के छात्रों ने रविवार को भी प्रदर्शन किया. छात्रों की भीड़ बाब-ए-सैयद द्वार पर परिसर का मुख्य गेट तोड़कर बाहर एएमयू सर्किल पर आ गई. पुलिस ने इन्हें पानी की बौछार से रोकने की कोशिश की तो छात्रों ने जमकर पथराव कर दिया. यूनिवर्सिटी के रजिस्ट्रार अब्दुल हमीद ने कहा कि यूनिवर्सिटी को 5 जनवरी तक बंद कर दिया गया है. हॉस्टल को खाली कराया जा रहा है. अलीगढ़ में इंटरनेट सेवा सोमवार रात 10 बजे तक बंद कर दी गई है. विज्ञापन रविवार रात को...
अलीग आतंकवादी नहीं हैं सर अलीग भारत रत्न हैं, पदम भूषण हैं, पदम विभूषण हैं, पदम श्री हैं, सुप्रीम कोर्ट के जज हैं, वाइस चांसलर हैं, सेना में हैं, आफिस में हैं, बिजनेस में हैं, देश में हैं, विदेशों में हैं टीवी पर हैं अलीग विश्व के हर कोने में हैं और उभरते सितारे हैं अलीग। और एएमयू न हो गया तैमूर हो गया जिसके छींकने को भी ब्रेकिंग न्यूज बनाकर मीडिया सोचती होगी- हाये रे आज तो बहुत ही प्रोडक्टिव कर लिया हमारे चैनल ने। - रश्मि।
- Get link
- X
- Other Apps
अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी : मीडिया की नज़रों से उलट मेरे अनुभव से। -------- अलीगढ़, तालों का शहर, नालों का शहर, सपनों का शहर, डीलरों का शहर, चाय के नशेड़ियों का शहर, आशाओं का और आशावादियों का शहर। यहां दर्द हैं और हमदर्द भी, यहां रोग हैं और रोगी भी, यहीं बुद्धिजीवी हैं और लुटे हुए आशिक भी। ये सभी रोगी, बुद्धिजीवी, आशावादी और आशिक आपको यहां शाम में किसी भी चाय की टपरी पर चर्चाओं में लिप्त मिल जायेंगे। यहां की हवाओं में और अलीगों में चाय की खुशबू पाये जाने का दाबा वैज्ञानिक कर चुके हैं, अब ये अलीग कौन है? यही ना? चलिये बताती हूं, यहां एमयू में पढ़ने वालों को अलीग कहा जाता है। हैं? क्या कहा आपने? मीडिया हमें आतंकवादी कहती है? अरे। फिर चलिये आपको पहले अपने ठिकाने की एक छवि देते हुए अपनी ज़िन्दगी के पांच सबसे ख़ूबसूरत सालों का ब्यौरा देती हूं। एएमयू देश के सबसे पुरानी, ख़ूबसूरत एवं विवादित विश्वविद्यालयों में से एक उच्च कोटि का केंद्रीय विश्वविद्यालय है यह कैम्ब्रिज विश्वविद्यालय की तर्ज पर ब्रिटिश राज के समय बनाया गया पहला उच्च शिक्षण संस्थान था। यह विश्वविद्यालय 30,000 विद्यार्थिय...