Posts

Showing posts with the label Actor Prakash Raj

एंटी हिंदू नहीं, मैं एंटी मोदी-शाह हूं: प्रकाश राज

Image
News हिंदी BBC News हिंदी Navigation सेक्शन 18 जनवरी 2018 इस पोस्ट को शेयर करें Facebook   इस पोस्ट को शेयर करें WhatsApp   इस पोस्ट को शेयर करें Messenger   साझा कीजिए इमेज कॉपीरइट GETTY IMAGES अहम मुद्दों पर खुलकर बोलने वाले और सोशल मीडिया पर ट्रोल्स के निशाने पर रहने वाले एक्टर प्रकाश राज तीखे तेवर के साथ फिर सामने आए हैं. प्रकाश राज ने  इंडिया टुडे कॉन्क्लेव कार्यक्रम  में कहा, ''मैं एंटी हिंदू हूं. नहीं, मैं एंटी मोदी, एंटी हेगड़े, एंटी अमित शाह हूं. मेरे मुताबिक ये लोग हिंदू नहीं हैं. अनंत कुमार हेगड़े, जो एक धर्म को दुनिया से हटाना चाहते हैं ऐसा शख़्स हिंदू नहीं हो सकता.'' प्रकाश राज ने कहा, ''जो हत्याओं का समर्थन करे, वो हिंदू नहीं हो सकता. जब ये लोग ये तय कर सकते हैं कि मैं एंटी हिंदू हूं. तब मैं भी ये कह सकता हूं कि ये लोग हिंदू नहीं हैं.'' विज्ञापन प्रकाश राज ने केंद्रीय मंत्री अनंत कुमार हेगड़े के संविधान बदलने के बयान पर कहा, ''चार दिन पहले मैं सिरसी में था. मैं वहां संव...