Posts

Showing posts with the label Air condition / AC k Side Effects

एसी से लगी आग, क्या है ऐसी दुर्घटनाओं की वजह?

Image
  बढ़ती गर्मी के बीच अब नोएडा में एसी से लगी आग, क्या है ऐसी दुर्घटनाओं की वजह? इमेज स्रोत, ANI इमेज कैप्शन, नोएडा की एक सोसायटी में एसी में लगी आग के बाद का दृश्य 30 मई 2024 उत्तर भारत में भीषण गर्मी के कारण घरों में लगे एयर कंडिशनर्स (एसी) के फटने के कुछ मामले सामने आए हैं. इन हादसों के बाद एसी के सुरक्षित इस्तेमाल और दुर्घटना की स्थिति में बचाव के बारे में चर्चा शुरू हो गई है. अधिकारियों ने बताया है कि गुरुवार को उत्तर प्रदेश के नोएडा की एक हाउसिंग सोसइटी में लगी आग का कारण, घर में लगे एसी के कंप्रेसर फटना था. इस ब्लास्ट के बाद दिन भर मीडिया में एक बहुमंज़िला इमारत के इस फ़्लैट में लगी आग के दिल दहला देने वाले विज़ुअल चलते रहे. काफी मशक्कत के बाद फ़्लैट में लगी आग पर क़ाबू पाया गया. छोड़कर ये भी पढ़ें आगे बढ़ें ये भी पढ़ें भारत-म्यांमार सीमा पर कंटीले तारों की बाड़ पर बढ़ती नाराज़गी धनबाद: बीजेपी और कांग्रेस के दावों के बीच निर्दलीय ट्रांसजेंडर प्रत्याशी सुर्खियों में- ग्राउंड रिपोर्ट ग़ज़ा में जंग के बीच क्या सऊदी अरब और इसराइल की दोस्ती करा पाएगा अमेरिका? राजकोट के गेमिंग ज़ोन...