31 मई 2020 इस पोस्ट को शेयर करें Facebook इस पोस्ट को शेयर करें WhatsApp इस पोस्ट को शेयर करें Messenger साझा कीजिए इमेज कॉपीरइट TWITTER/RUTH RICHARDSON अमरीका के मिनेसोटा राज्य में पुलिस के हाथों एक निहत्थे काले नागरिक की मौत के बाद देश भर में विरोध-प्रदर्शन हो रहे हैं. पुलिस हिरासत में मरने वाले 46 वर्षीय जॉर्ज फ़्लॉयड का एक वीडियो सामने आया है, जिसमें एक पुलिसकर्मी डेरेक शैविन को घुटना टेककर उनकी गर्दन दबाते हुए देखा जा सकता है, वो भी तब, जब जॉर्ज उनसे कह रहे हैं कि "उन्हें सांस नहीं आ रही है." डेरेक पर इस मामले में हत्या का मामला दर्ज किया गया है. जॉर्ज की मौत के वक्त के आख़िरी 30 मिनट में क्या हुआ था. यह वहाँ मौजूद लोगों, वीडियो फुटेज़ और आधिकारिक बयान के आधार पर बीबीसी ने जानने की कोशिश की है. इस पूरे मामले की शुरुआत 20 डॉलर के जाली नोट के इस्तेमाल की रिपोर्ट से हुई थी. 25 मई के शाम को जॉर्ज ने एक किराने की दुकान से सिगरेट खरीदा था. null और ये भी पढ़ें जिस एंटीफ़ा को ट्रंप 'आतंकवादी' गुट कह रहे हैं, उसके बारे में 7 ...