Posts

Showing posts with the label Assam Election 2021 ||

असम चुनाव || खेला शुरू हो गेलौ ?

Image
  असमः 90 वोटरों वाले मतदान केंद्र पर पड़े 171 वोट- प्रेस रिव्यू 6 अप्रैल 2021, 07:38 IST इमेज स्रोत, AFP असम विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण में दीमा हसाओ ज़िले के एक मतदान केंद्र पर एक बड़ी अनियमितता का मामला सामने आया है. यहाँ के हाफलॉन्ग विधानसभा क्षेत्र में खोटलिर एलपी स्कूल के 107 (ए) के मतदान केंद्र पर केवल 90 मतदाता पंजीकृत हैं लेकिन 1 अप्रैल को यहाँ 171 वोट डाले गए. हिंदुस्तान टाइम्स  ने न्यूज़ एजेंसी पीटीआई के हवाले से रिपोर्ट दी है कि अधिकारियों ने इसकी जानकारी सोमवार को दी. हाफलॉन्ग में 74 फ़ीसद मतदान हुआ था. इस घटना के सामने आने के बाद ज़िला निर्वाचन अधिकारी ने मतदान केंद्र के पाँच चुनाव अधिकारियों को निलंबित कर यहाँ दोबारा मतदान कराने का प्रस्ताव रखा है. हालाँकि दोबारा चुनाव के आदेश जारी नहीं किए गए हैं. एक अधिकारी के मुताबिक गाँव के प्रधान ने जब मतदाता सूची को स्वीकार करने से इनकार कर दिया और अपनी सूची लेकर वहाँ आ गए तो गाँव वालों ने उसी सूची के मुताबिक मतदान किया. छोड़कर और ये भी पढ़ें आगे बढ़ें और ये भी पढ़ें रफ़ाल सौदे में भ्रष्टाचार के नए आरोप: जो बातें अब तक मा...

बीजेपी उम्मीदवार की गाड़ी से EVM बरामद हो और चुनाव आयोग जिम्मेवार न हो क्या ये बात मुमकिन है ?

Image
  असम विधानसभा चुनावः बीजेपी उम्मीदवार की कार में ईवीएम मिलने से बवाल, चार अधिकारी निलंबित दिलीप कुमार शर्मा बीबीसी हिंदी के लिए, गुवाहाटी से 7 घंटे पहले इमेज स्रोत, AFP असम विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण के लिए गुरुवार को वोटिंग के दौरान हुई हिंसक घटनाओं की बात सामने आई है. लेकिन सबसे ज़्यादा विवाद उठ खड़ा हुआ है 'बीजेपी विधायक के निजी वाहन' से इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन यानी ईवीएम बरामद होने के मामले से. ईवीएम बरामद होने के मामले को लेकर राजनीतिक दलों के शीर्ष नेताओं की कड़ी प्रतिक्रिया सामने आने के बाद चुनाव आयोग ने चार मतदान अधिकारियों को निलंबित कर दिया है. चुनाव आयोग ने ईवीएम विवाद को देखते हुए राताबाड़ी सीट के एक मतदान केंद्र में नए सिरे से मतदान कराने का आदेश दिया है. असम जाकर अमित शाह ने सीएए-एनआरसी का ज़िक्र क्यों नहीं किया? बीजेपी का असम के लिए वादा- 'करेक्ट एनआरसी', मुफ्त शिक्षा और नौकरियां इमेज स्रोत, DILIP SHARMA/BBC इमेज कैप्शन, बीजेपी विधायक जिनकी पत्नी के नाम पर रजिस्टर्ड गाड़ी में ईवीएम मिलने का ये मामला है क्या है मामला? दरअसल एक अप्रैल को 39 सीटों के लिए ...