कहते हैं सच्ची लगन हो , बड़ा हौसला हो , पत्थर सा जिगर हो तो दुनिया की कोई ताक़त आपको लक्ष्य की प्राप्ति से रोक नही सकता , चाहे आपका लक्ष्य का स्वरुप कुछ भी हो । बिहारशरीफ के खासगंज के लाल सद्दाम हुसैन ,बीपीएससी 60 वीं-62 वीं परीक्षा में जिस तरह से बड़ी कामयाबी पाते हुए डीएसपी जैसे प्रतिष्ठित ओहदे को पाया है । परिचय नाम- सद्दाम हुसैन, जन्म तिथि 02-12-1984 पिता का नाम स्व.ताज मोहमद (बिहार सरकार की नौकरी से सेवानिवृत्त) 2 भाई, 3 बहन , भाइयों में सबसे छोटे मैट्रिक 1999, सर्वोदय हाई स्कूल इंटर 2001 साइंस , किसान कॉलेज बिहारशरीफ ग्रेजुएशन - 2005 ऑनर्स किसान कॉलेज तैयारी करने में सबसे बड़ी रुकावट -प्रोपर गाइडेंस की कमी । कामयाबी के पीछे सबसे बड़ा हाथ - बड़े भाई जमाल मुस्तफा । ------------------------------------------------------------------------------------ जनाब सद्दाम को यह कामयाबी, कड़ी मेहनत ,मजबूत इरादों, सच्ची लगन,घर,समाज और देश के लिए कुछ कर...