Posts

Showing posts with the label BSEB 10 Th Result-2020 || Bihar Matric Result|| क्लिक कर पढ़ें

17 जिलों के शिक्षा अधिकारी #BiharBoard की कार्रवाई के घेरे में

Image
  मुजफ्फरपुर समेत 17 जिले के अधिकारी बोर्ड की कार्रवाई के घेरे में हिन्दुस्तान टीम,मुजफ्फरपुर Last Modified: Mon, Nov 02 2020. 20:20 IST     मुजफ्फरपुर समेत 17 जिले के शिक्षा विभाग के अधिकारी बिहार बोर्ड की कार्रवाई के घेरे में हैं। बोर्ड की ओर से आयोजित क्रॉसवर्ड प्रतियोगिता को लेकर लापरवाही बरतने पर डीईओ से जवाब मांगा गया है। बोर्ड ने इस प्रतियोगिता को लेकर एक नोडल अधिकारी और सभी स्कूल से नामित एक प्रभारी शिक्षक की सूची उपलब्ध कराने का निर्देश दिया था। लेकिन जिला समेत सूबे के 17 जिले से रिपोर्ट भेजी ही नहीं गई है। अब बोर्ड की ओर से पांच नवम्बर तक का अल्टीमेटम इन जिलों को दिया गया है। नवम्बर के पहले सप्ताह से यह प्रतियोगिता शुरू होनी है। इसके लिए रजिस्ट्रेशन के साथ ही ऑनलाइन अभ्यास सत्र शुरू होना है, लेकिन जिले से सूची नहीं भेजने के कारण इसपर अड़ंगा लग गया है। इन जिलों को मिला है अल्टीमेटम: मुजफ्फरपुर, गोपालगंज, अररिया, औरगांबाद, बेगूसराय, भागलपुर, दरभंगा, गया, पूर्णिय, पू.चम्पारण, नवादा, पटना, समस्तीपुर, रोहतास, शेखपुरा, सुपौल, वैशाली https://www.livehindustan.com/bihar...

रोहतास के हिमांशु ने किया Bihar Board की 10 वीं की परीक्षा में टॉप ।

Image

Bihar Board 10th Result 2020 देखिये ताज़ा अपडेट

पटना  Bihar Board 10th Result 2020: सोमवार तक आ सकता है बिहार बोर्ड के मैट्रिक का रिजल्ट By Rajat Kumar May 23, 2020 at 9:57 AM पटना : बिहार विद्यालय परीक्षा समिति द्वारा मैट्रिक परीक्षा के नतीजे  अब सोमवार तक घोषित होने की उम्मीद है. प्राप्त जानकारी के अनुसार अगले चार-पांच दिनों में कभी भी समय दसवीं के परिणाम आ सकते हैं. उम्मीद की जा रही है कि सोमवार तक बिहार बोर्ड मैट्रिक का परिणाम घोषित करेगा. छात्र रिजल्ट biharboardonline.bihar.gov.in , bsebresult.online ,  biharboard.online पर देख सकते हैं. इस साल बिहार बोर्ड मैट्रिक परीक्षा में 15 लाख से अधिक परीक्षार्थी शामिल हुए थे. आपको बता दें कि किसी तरह के विवाद से बचने के लिए बोर्ड ने फैसला किया था कि 10वीं टॉपरों की कॉपियां दोबारा चेक की जायेगी. इसके बाद उनका इंटरव्यू लिया जायेगा. इंटर के परीक्षार्थियों का इंटरव्यू व्हाट्सएप के जरिये लिया गया था. बोर्ड के कर्मचारी पहले से ही रिजल्ट को कंपाइल कर उसे अंतिम रूप देने में जुटे हैं. टॉपरों के इंटरव्यू व वेरिफिकेशन होने के बाद रिजल्ट जारी की जायेगी. ताज...