17 जिलों के शिक्षा अधिकारी #BiharBoard की कार्रवाई के घेरे में
मुजफ्फरपुर समेत 17 जिले के अधिकारी बोर्ड की कार्रवाई के घेरे में हिन्दुस्तान टीम,मुजफ्फरपुर Last Modified: Mon, Nov 02 2020. 20:20 IST मुजफ्फरपुर समेत 17 जिले के शिक्षा विभाग के अधिकारी बिहार बोर्ड की कार्रवाई के घेरे में हैं। बोर्ड की ओर से आयोजित क्रॉसवर्ड प्रतियोगिता को लेकर लापरवाही बरतने पर डीईओ से जवाब मांगा गया है। बोर्ड ने इस प्रतियोगिता को लेकर एक नोडल अधिकारी और सभी स्कूल से नामित एक प्रभारी शिक्षक की सूची उपलब्ध कराने का निर्देश दिया था। लेकिन जिला समेत सूबे के 17 जिले से रिपोर्ट भेजी ही नहीं गई है। अब बोर्ड की ओर से पांच नवम्बर तक का अल्टीमेटम इन जिलों को दिया गया है। नवम्बर के पहले सप्ताह से यह प्रतियोगिता शुरू होनी है। इसके लिए रजिस्ट्रेशन के साथ ही ऑनलाइन अभ्यास सत्र शुरू होना है, लेकिन जिले से सूची नहीं भेजने के कारण इसपर अड़ंगा लग गया है। इन जिलों को मिला है अल्टीमेटम: मुजफ्फरपुर, गोपालगंज, अररिया, औरगांबाद, बेगूसराय, भागलपुर, दरभंगा, गया, पूर्णिय, पू.चम्पारण, नवादा, पटना, समस्तीपुर, रोहतास, शेखपुरा, सुपौल, वैशाली https://www.livehindustan.com/bihar...